- ट्रांसफर प्रक्रिया के चलते बैंक नहीं देते थे लोन

- जिले के कप्तान की संस्तुति पर मिल सकेगा होम लोन

KANPUR : जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर यह है। अब उन्हें भी घर बनाने के लिए कम ब्याज पर बैंक से होम लोन मिल सकेगा। फार्मेलिटी भी आम लोगों की अपेक्षा कम करनी होगी। जिस जिले में पुलिसकर्मी की तैनाती होगी वहां के एसएसपी की संस्तुति पर पूरी प्रक्रिया होगी। लोन की राशि पुलिसकर्मियों के फंड पर निर्धाि1रत होगी।

5 परसेंट ब्याज दर पर

आम तौर पर बैंक या निजी कंपनियां पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोगों को लोन देने में हिचकिचाती हैं। अब नए नियमों के चलते पुलिसकर्मियों को होम लोन मिल सकेगा। आम लोगों को होम लोन के लिए पांच से लेकर आठ फीसद तक ब्याज देना पड़ता है। लेकिन पुलिस के लिए इसकी दर आमतौर पर पांच फीसद होगी।

इतना मिलेगा होम लोन

- मकान या फ्लैट की कीमत का 10 -20 फीसदी तक डाउन पेमेंट

- इसके बाद प्रॉपर्टी की वैल्यू का 80-90 फीसदी तक लोन मिलेगा

- इसमें रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर और स्टांप ड्यूटी जैसे चार्ज भी शामिल

जो पुलिस कर्मी लोन के लिए अप्लाई करेंगे। उनका फंड चेक करने के बाद लोन अप्रूव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी/एसएसपी कानपुर

Posted By: Inextlive