दुर्दाद दुबे से दोस्ती कर पुलिसकर्मी बने करोड़पति
- आईबी की जांच में खुलासा, पुलिसकर्मियों के नाम आए सामने
- आईबी ने पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट होम मिनिस्ट्री को सौंपी >kanpur@inext.co.in KANPUR : विकास दुबे और उसके गुगरें की मदद करने वाले आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जा चुका है। आईबी की जांच में इनके कुख्यात और उसके गुगरें से संबंध होने और गिरोह के चलते पुलिस कर्मियों के अकूत सम्पत्ति बनाए जाने की पुष्टि हुई है। इन पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट बनाकर आईबी ने होम मिनिस्ट्री को सौंप दी है। जांच के बाद इन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। 56 पुलिस कर्मियों की लिस्टदरअसल बिकरू कांड के बाद 56 पुलिसकर्मियों की शिकायत आईबी से की गई थी। आरोप है कि जिन्होंने विकास दुबे और उसके साथियों की कानून से बचने में मदद की और बदले में अपराधियों से रुपए लिए। आईबी ने एडवोकेट की शिकायत को गम्भीरता से लिया और मामले में पुलिस भूमिका की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक छह पुलिस कर्मियों के बारे में आईबी ने पूरी जानकारी जुटा ली है। ये वे पुलिस कर्मी है जिनके अब अपने होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल और मार्केट तक बन गए है। साथ ही यह ऐसे पुलिसकर्मी है जिनके परिवार की व्यापारिक पृष्ठभूमि नहीं है। सभी नौकरी पेशा है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि इनके पास इतना धन आया कहां से?