आपने शाहरुख खान की रईस फिल्म देखी होगी जिसमें नायक शाहरुख खान शराब का बड़ा तस्कर बना है. बचपन में वह स्कूल बैग में शराब ले जाकर तस्करी करता था तो युवावस्था में जूसी फ्रूट और वेजीटेबल में शराब इंजेक्ट कर तस्करी करता दिखाई दिया. वहीं रुपहले पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाली मूवी पुष्पा के नायक अल्लू अर्जुन ने भी चंदन की तस्करी के लिए दूध के टैैंकर में चंदन की तस्करी की. इन्ही फिल्मो सें सीख लेकर शराब तस्कर यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से पहले शराब की खेप पहुंचाने का काम शुरू हो गया है.

कानपुर(ब्यूरो)। आपने शाहरुख खान की रईस फिल्म देखी होगी जिसमें नायक शाहरुख खान शराब का बड़ा तस्कर बना है। बचपन में वह स्कूल बैग में शराब ले जाकर तस्करी करता था तो युवावस्था में जूसी फ्रूट और वेजीटेबल में शराब इंजेक्ट कर तस्करी करता दिखाई दिया। वहीं रुपहले पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाली मूवी पुष्पा के नायक अल्लू अर्जुन ने भी चंदन की तस्करी के लिए दूध के टैैंकर में चंदन की तस्करी की। इन्ही फिल्मो सें सीख लेकर शराब तस्कर यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से पहले शराब की खेप पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह एसटीएफ ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर कल्याणपुर क्राङ्क्षसग के पास तरबूज लदी डीसीएम को रोकर तलाशी ली तो उसमें 299 पेटी शराब बरामद हुई। इतना ही नहीं तरबूज के अंदर भी शराब की क्वार्टर मिली हैैं।

मुखबिर की सूचना पर
पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। एसटीएफ कानपुर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहार चुनाव से पहले शराब तस्कर वाया दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से कानपुर होते हुए अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली और चंडीगढ़ में बिहार की अपेक्षा अंग्रेजी शराब के दाम काफी कम हैं, इसलिए इन स्थानों से शराब की जमकर तस्करी होती है।

वैशाली में अनलोड होनी थी
सूचना पर पुलिस ने सुबह छह बजे तरबूज लगी डीसीएम (यूपी 14 डीटी 1785) को रोका और तलाशी ली तो पुलिस को तरबूजों के पीछे शराब की 299 पेटियां रखी मिलीं। पुलिस ने डीएम में सवार चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया। डीसीएम को इंद्रपाल ङ्क्षसह पुत्र महराज ङ्क्षसह, जो कि अलीगढ़ के गंगेरी थानाक्षेत्र के कसेरी का रहने वाला है चला रहा था। वहीं बिहार के वैशाली जनपद के मदरगना निवासी रामबाबू पुत्र जवाहर राम को बिहार में शराब की सप्लाई करनी थी।

एक चक्कर के 20 हजार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद शराब चंडीगढ़ से कन्हैया ङ्क्षसह द्वारा भेजी गयी है, जिसे बिहार राज्य के जनपद मुजफ्फरपुर में गौरव को देना था। वह पहले भी यहां पर शराब की सप्लाई कर चुका है और प्रति चक्कर उसे 20 हजार रुपये मिलते हैं। शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी कवीन्द्र साहनी, मृत्युंजय ङ्क्षसह, मुनेन्द्र ङ्क्षसह, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
----------------------
एसटीएफ की टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैैं, टीम उनकी तलाश में लगाई गई है।
लाखन सिंह यादव, एडीसीपी वेस्ट कानपुर कमिश्नरेट
------------------
ऐसे हुआ तस्करी का पर्दाफाश
-पुलिस ने सुबह छह बजे तरबूज लगी डीसीएम (यूपी 14 डीटी 1785) को रोका
-तलाशी ली तो पुलिस को तरबूजों के पीछे शराब की 299 पेटियां रखी मिलीं
-पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर और क्लीनर को किया गिरफ्तार
- चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार के वैशाली ले जा रहे थे अवैध शराब
-पूछताछ में बताया कि पहले भी कई बार शराब की खेप बिहार पहुंचा चुके
-बताई हुई जगह पहुंचाने पर20 हजार रुपए एक चक्कर के दिए जाते थे उन्हें

Posted By: Inextlive