सट्टा किंग सोनू सरदार पर पुलिस करेगी गैंगस्टर का वार
- कोर्ट से जमानत पर छूटे सट्टा माफिया सोनू की फिर से घेरेबंदी कर रही है पुलिस, गैंगस्टर लगाने की तेयारी
- जयपुर से गिरफ्तार किए गए सोनू सरदार को छुड़ाने आए थे दिल्ली और मुंबई के वकील, पेशी के तुरंत बाद कोर्ट ने दी जमानत KANPUR: सट्टा किंग सोनू सरदार को जयपुर से गिरफ्तार कर कानपुर लाने की कवायद पर सोनू के साथ आए वकीलों ने पानी फेर दिया। फजलगंज पुलिस की कमजोर लिखापढ़ी के कारण सोनू को कोर्ट से जमानत मिल गई और वह फिर आजाद हो गया। अब पुलिस सोनू को गैगस्टर एक्ट के जरिए घेरने की तैयारी कर रही है। सोनू सरदार के साथ उसके गिरोह के लोगों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा। जिसके लिए सोनू का लैपटॉप और मोबाइल खंगाला जा रहा है। पुलिस की स्पेशल सेल में लैपटॉप से जानकारी निकाली जा रही है। कमजोर लिखापढ़ी का फायदापुलिस सोनू को कोर्ट तक पहुंचती उससे पहले ही साथ आए वकीलों ने पूरी फील्डिंग सजा ली थी। क्रिकेट टीम के मंझे हुए कप्तान की तरह सोनू सरदार फजलगंज पुलिस के साथ कोर्ट पहुंचा। जहां मुंबई, दिल्ली और जयपुर से आए वकील कोर्ट में मौजूद थे। जो पूरा होमवर्क भी कर चुके थे। कोर्ट में पेशी के तुरंत बाद सोनूऔर पांडुनगर के सट्टा माफिया रंजीत उर्फ ¨रकू को जमानत दे दी। पुलिस सूत्रों की मानें तो तमाम तरह के एप से सट्टा खिलवाने वाले सोनू सरदार ने कोर्ट से आने के बाद तुरंत एक बार फिर से सट्टेबाजी शुरू कर दी।
एक सीजन में 22 करोड़ का कारोबार पुलिस के मुताबिक सोनू एक आईपीएल में लगभग 22 करोड़ रुपये का कारोबार करता था। सोनू से जुड़े लगभग 500 बैंक अकाउंट की जानकारी पुलिस को हुई है। जिनमें दस खातों से करोड़ों का लेन देन किया गया है। इस गिरोह के तार अहमदाबाद, मुंबई और जयपुर से जुड़े हैं पुलिस के मुताबिक सोनू ने कुछ खातों में लेनदेन किया है। ये खाते दुबई से जुड़े बताए गए। ''सोनू सरदार और उसके गिरोह पर गैगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। सबूतों को जुटाने के लिए उसके लैपटॉप और मोबाइल को खंगाला जा रहा है.'' डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी कानपुर ड्रग माफिया की घेराबंदी शुरूपुलिस ने काकादेव निवासी ड्रग माफिया सुशील कुमार शर्मा उर्फ बच्चा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है। काकादेव पलिस ने बच्चा के घर में दबिश मारकर 90 लाख रुपए कीमत की चरस और गांजा बरामद किया था। साथ ही बच्चा के दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस बच्चा की तलाश में लगी थी लेकिन वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर 11 सितंबर को वकील की ड्रेस में कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसके बाद से न्यायिक हिरासत में सुशील जेल में है। मालूम हो कि शहर में चरस गांजा अफीम जैसे मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त बच्चा गैंग का सरगना है। पुलिस के मुताबिक बच्चा काकादेव की कोचिंग मंडी में छात्रों को नशीले पदार्थ की सप्लाई करता था।
बच्चा और उसके गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। जिससे नशे पर लगाम लग सके। डॉ। अनिल कुमार शर्मा, एसपी वेस्ट