गाय के दूध देना बंद करने पर उसे छोड़कर बेसहारा कर दिया जाता है. लेकिर अब यह मनमानी नहीं चलेगी. इसको पशु अधिनियम के तहत लाया जा रहा है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. यह बात पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल ङ्क्षसह ने थसर्ड को सर्किट हाउस में कही. बैठक में उन्होंने कहा कि बिना लोगों के सहयोग के सरकार अकेले गोशालाएं नहीं चला सकती है. ऐसे में एनजीओ प्रधान समेत अन्य भी भूसा जुटाने मे मदद करें.

कानपुर (ब्यूरो) पशुधन मंत्रालय ने बीमार गायों के लिए यूपी-1962 टोल फ्री नंबर जारी किया है। यहां पर सूचना मिलने पर बीमार गायों को मौके पर उपचार देने के लिए वैन सेवा को जोड़ा गया है। वैन में एक डाक्टर, दो कंपाउंडर और केयरटेकर मौके पर पहुंचकर गाय का इलाज करेंगे। प्रदेश भर में सेवा उपलब्ध कराने के लिए 545 वैन खरीदी गईं हैं। जिनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण के बाद पूरे प्रदेश में तैनात कर दिया जाएगा।

गोबर से बनेगी सीएनजी
धर्मपाल ङ्क्षसह ने बताया कि बरेली की सन ब्रीज रेनेबल कंपनी ने गोबर से सीएनजी बनाने का प्रेजेंटेशन दिया है। कंपनी ने इसके विशेष पहलुओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी गई है। जिस पर विचार किया जा रहा है। जिसके बाद आगे इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा गांवों में ग्राम समाज की जमीनों को कब्जामुक्त करा कर वहां पर गायों को हरा चारा उपलब्ध होगा। इसके लिए बुंदेलखंड में 500 एकड़ में बनने वाले गो अभ्यारण्य को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

यहां पर 500 गोवंश संरक्षित
जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने 200 कुंटल, ब्लाक प्रमुख राजेश शुक्ला ने 100 कुंटल भूसा दान दिया। गोसंरक्षण केंद्र रामपुर, सरसौल के निरीक्षण में 490 गोवंश संरक्षित पाए। यहां पर चारा, पेयजल व प्रकाश की पूरी व्यवस्था थी। इसके बाद मंत्री ने कानपुर गोशाला सोसायटी, भौती का निरीक्षण किया। यहां पर 500 गोवंश संरक्षित थे। यहां पर गोबर व गोमूत्र से औषाधियां, गोबर के ल_े, गमले, धूपवत्ती व गोनाईल बनाई जाती है।

Posted By: Inextlive