रेलवे लाइन पर मिले किशोरी के शव के मामले में रिश्तेदार पर अपहरण पॉक्सो हत्या आदि धारा में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब असमंजस में है कि आरोपी को अपहरण में जेल भेजे या हत्या की धारा में. पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि नहीं हुई. इसको लेकर गोङ्क्षवदनगर पुलिस अब उच्चाधिकारियों से राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.


कानपुर (ब्यूरो) गोङ्क्षवदनगर थाना क्षेत्र निवासी 14 साल की किशोरी 20 दिसंबर को कोङ्क्षचग जाने के दौरान लापता हो गई थी। उसकी सहेलियों ने परिजनों को बताया था कि कानपुर देहात निवासी रिश्तेदार का बेटा उसे बाइक पर बैठा कर कहीं ले गया था, लेकिन उसी रात युवक की मां का फोन आया कि उनकी बेटी और मेरा बेटा सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी को मिले हैं। 21 दिसंबर को दबौली वेस्ट के पास रेलवे लाइन पर किशोरी का शव मिला था। पिता ने रिश्तेदार के बेटे के खिलाफ अपहरण, यौन उत्पीडऩ, पाक्सो, धमकी और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। गोङ्क्षवद नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि उन इलाकों के सीसीटीवी कैमरे जांचने व उच्चाधिकारियों से राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive