कल्याणपुर में पुलिस का कांस्टेबल के गुस्से की वजह से 17 साल के किशारो को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े. वहीं जिंदगी के लिए अभी वह अस्पताल में संघर्ष कर रहा है. बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थाने के सामने पुलिस अतिक्रमण हटवा रही थी. तभी एक सिपाही ने सब्जी मंडी में दुकान लगाए 17 साल के गोलू का तराजू उठाकर फेंक दिया. तराजू रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. जिसे उठाने गया गोलू ट्रेन की चपेट में आ गया. उसके दोनों पैर कट गए. ट्रेन निकलते ही हड़कंप मच गया. सब्जी विक्रेताओं ने एक दारोगा और दो सिपाहियों पर आरोप लगाया है. देर रात तक गोलू की हालत गंभीर बनी हुई थी उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर में एक तरफ जहां हाईवे है वहीं दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक है। इस रेलवे ट्रैक के आस पास सब्जी मंडी लगती है। इसी रेलवे ट्रैक से फर्रूखाबाद रूट की गुड्स ट्रेन, सुपर फास्ट ट्रेन और पैसेेंजर ट्रेन जाती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम मेमू ट्रेन निकलने के ठीक पहले चौकी इंचार्ज सद्दाम कुछ पुलिस कर्मियों के साथ आए और गोलू का तराजू उठाकर सड़क पर फेंक दिया। गोलू तराजू उठाने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा ही था किकानपुर से फर्रूखाबाद जा रही मेमू ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से गोलू के दोनों पैर कट गए। जिससे अफरा तफरी मच गई।

साथियों ने किया हंगामा
मौके पर सब्जी विक्रेता गोलू के पैर कटकर अलग हो गए। जिसके बाद साथी सब्जी विक्रेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसीपी और एडीसीपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लोगों को समझा बुझा कर शांत किया और गोलू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने आरोपी सिपाही राकेश कुमार को निलंबित कर दिया।

Posted By: Inextlive