जाजमऊ के वाजिदपुर में बुधवार रात सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद गुरुवार को परिजनों व इलाके के लोगों ने जाजमऊ थाने का घेराव किया.

कानपुर (ब्यूरो) | जाजमऊ के वाजिदपुर में बुधवार रात सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद गुरुवार को परिजनों व इलाके के लोगों ने जाजमऊ थाने का घेराव किया। साथ ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई किये जाने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

वाजिदपुर डबल पुलिया के पास
जाजमऊ के वाजिदपुर डबल पुलिया के पास वेडनसडे देर रात हिट एंड रन का मामला सामने आया था, जिसमें तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी थी। हादसे में 45 साल की सुनीता की मौत हो गई थी, सुनीता वाजिदपुर की रहने वाली थी। जबकि ई-रिक्शा ड्राइवर प्रकाश उर्फ लंबू समेत उसमें सवार सूरज, हरिकेश, और रिंकू घायल हो गए थे। घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा कार को कब्जे में लिया था।

पहुंची कई थानों की पुलिस
गुरूवार दोपहर को मृतका के परिजन समेत इलाके के लोग जाजमऊ थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर मौके पर चकेरी, कैंट और रेलबाजार थाने का फोर्स पहुंच गया। एसीपी कैंट आशुतोष भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पीडि़त से तहरीर ली। जिसके बाद मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive