क्रिमिनल्स से एक कदम आगे रहे पुलिस
- समीक्षा बैठक में डीजीपी की नसीहत, कमिश्नरेट समेत रेंज के सभी कप्तानों के साथ की मीटिंग
KANPUR@inext.co.in KANPUR: पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि असामाजिक तत्व जिनसे लॉ एंड आर्डर बिगड़ने का खतरा है। उन्हें लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट रहे और उन पर प्रभावी कार्रवाई करके दुस्साहस से पहले ही समाप्त कर दे। बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर उन्होंने कहा कि हमें जानकारी बढ़ानी होगी ताकि पुलिस क्रिमिनल्स से एक कदम आगे रहे। समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने व्यापारी प्रकोष्ठ और बीट सिस्टम को मजबूत करने के लिए कहा। इस दौरान एडीजी जोन भानु भाष्कर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, शहर के सभी डीसीपी, एडीसीपी और रेंज के सभी एसपी मौजूद रहे।