जुमे की नमाज पर शहर में अलर्ट दिखी पुलिस
कानपुर (ब्यूरो) ईद में सडक़ पर नमाज पढ़ी जाने पर जाजमऊ, बाबूपुरवा, बजरिया थाने में 1850 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। शहर में अमन चैन कायम रखने के लिए रमजान के बाद पहली जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को पुलिस सतर्क नजर आयी। पुलिस ने नई सडक़, पेचबाग, यतीमखाना, चकेरी, जाजमऊ, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा समेत अन्य घनी आबादी वाले इलाको में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल मनोज कुमार पांडेय, एसीपी कर्नलगंज मो। अकमल खां, एसीपी अनवरगंज सृष्टि ङ्क्षसह ने पुलिस बल व अन्य जोन के डीसीपी ने थानों की फोर्स और पीएसी के साथ रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षित होने का अहसास कराया।साइबर टीम भी रही अलर्ट
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर कोई भ्रामक संदेश न फैलाए इसे लेकर साइबर टीम को लगाया गया था। वहीं खुफिया भी सक्रिय किया गया है। सुबह नमाज के पहले और रात तक पुलिस अधिकारी क्षेत्र में फोर्स के साथ रूट मार्च करते रहे। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने बताया कि रमजान के बाद पहला जुमा था। इसको लेकर सतर्कता बरतने के शासन से निर्देश थे। जिसके चलते शहर में रूटमार्च हुआ है।