पॉश इलाके के रेस्टोरेंट नशा परोस रहे हैैं. महंगे नवाबी शौक यानी हुक्का पीने के लिए कम उम्र के लोग भी इन रेस्टोरेंट में जाते हैैं और नशीले धुएं के साथ नशे का आनंद लेते हैैं. संडे शाम इन रेस्टोरेंट में नशीले हुक्के की जानकारी पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड को हुई.सीपी स्वरूपनगर ब्रज नारायण ने बताया कि इलाके में स्थित फ्लाइंग सोसर्स रेस्टोरेंट और आफलाइन कैफे में प्रतिबंध के बाद भी हुक्का बार चलने की सूचना मिल रही थी. जानकारी के बाद स्वरूनगर पुलिस टीम के साथ दोनों रेस्टोरेंट में छापा मारा. वहां मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए सभी युवकों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) फ्लाइंग सोसर्स रेस्टोरेंट से ये हुई बरामदगी- 4 हुक्का (सिलकान चिलम, स्टम्प, पाइप, पॉट-फुल)- 4 हुक्का (स्टम्प, पाइप, पॉट)- 2 स्टम्प- 4 फ्लेवर, 1 फ्लेवर खुला हुआ आधे से ज्यादा- 1 पाइप, 23 कोयला क्यूब पीस इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई- रेलबाजार निवासी शिवम बाटला- गुजैनी निवासी राहुल सविता- चकेरी निवासी किशन सिंह- बेकनगंज निवासी मो। जीशान- कोहना निवासी कत्र्तव्य गौतम ऑफ लाइन कैफे 2.0 से हुई बरामदगी - 3 हुक्का (सिलकान चिलम, स्टम्प, पाइप, पॉट)- 2 हुक्का (स्टम्प, पाइप, पॉट)- 2 फ्लेवर- 1 हुक्का (स्टम्प पॉट)- 10 कोयला क्यूब पीसइन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई- शुक्लागंज उन्नाव निवासी अरुण सिंह- चकेरी श्याम नगर निवासी सतेेंद्र तिवारी- कल्याणपुर निवासी आशीष- गोवा गार्डन निवासी सचिन कुमार- ग्वालटोली निवासी मनीष थापा- बिठूर निवासी रंजीत

Posted By: Inextlive