kanpur@inext.co.in kanpur : रायपुरवा में जड़ी-बूटी और गिफ्ट सेंटर में हुई 30 लाख की चोरी में पुलिस का खेल सामने आया है. पुलिस केवल एक ही आरोपी को जेल भेज

- रायपुरवा इलाके में जनवरी 2019 को जड़ी बूटी के गोदाम में हुई थी चोरी

- एक आरोपी गया था जेल, माल बरामद नहीं किया, अफसरों से दोबारा शिकायत

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : रायपुरवा में जड़ी-बूटी और गिफ्ट सेंटर में हुई 30 लाख की चोरी में पुलिस का खेल सामने आया है। पुलिस केवल एक ही आरोपी को जेल भेज सकी। जानकारी के बावजूद अन्य आरोपियों की अरेस्टिंग नहीं की गई। वहीं जिनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ था उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। पीडि़त व्यापारी आईजी और एडीजी समेत अन्य अफसरों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है.रायपुरवा में पंकज गुप्ता की जड़ी-बूटी व गिफ्ट की दुकान व गोदाम था।

26 जनवरी 2019 की घटना

उनके मुताबिक 26 जनवरी 2019 को दुकान से 160 बोरा माल चोरी हो गया था। जिसकी कीमत करीब तीस लाख रुपए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उमाशंकर सचान समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कराया था। उमाशंकर जेल भी गया और एक कारोबारी के वहां से 100 बोरा माल भी बरामद हुआ। पर, पुलिस ने माल खरीदने वाले पर कार्रवाई नहीं की है। एक अन्य आरोपी आनंद कनौडिया भी है। जिसकी पुलिस से साठगांठ है। यहां तक कि पुलिस का असलहा लेकर वो फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालता रहता है।

एडीजी से नहीं मिलने दिया

पंकज दो दिन पहले एडीजी दफ्तर पहुंचे थे लेकिन उनको मिलने नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि उमाशंकर एक डीएसपी के रिश्तेदार हैं। इसलिए पुलिस ने इसमें बचाने का खेल करना शुरू किया है। सीडीआर में दोनों की आपास में बातचीत भी है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive