टॉर्चर का बदला लेने के लिए चोरी की थी पुलिस की पिस्टल
कानपुर (ब्यूरो) बता दें कि 10 नवंबर को बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर में चौकी प्रभारी सुधाकर पाण्डेय का बक्सा समेत पिस्टल, 10 कारतूस, वर्दी, दो मोबाइल, जरूरी दस्तावेज चोरी हो गया था। बदमाशों ने वर्दी-कपड़ा चौकी से चंद कदम की दूरी पर जला दिए थे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शेखू और उसके साथियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने घेराबंदी करके शेखू को पकड़ लिया। उसने चोरी की बात कबूल भी कर ली।
शेखू ने की थी चोरी की प्लॉनिंग
पुलिस शेखू की तलाश में थी, क्योंकि प्लानिंग उसने की थी। मामले में ज्वाइंट कमिश्नर की दो टीमों और थाना पुलिस ने देर रात कांशीराम कॉलोनी से शेखू को प्रभारी के चोरी हुए मोबाइल के साथ दबोच लिया। कानपुर के बिधनू थाने की न्यूआजाद नगर चौकी से चोर दरोगा की पिस्टल, कारतूस और वर्दी-कपड़े भरा बक्सा चोरी कर ले गए। इतना सब होने के बाद भी दरोगा को भनक तक नहीं लगी। सुबह दरोगा सोकर उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। आईजी रेंज और एसपी आउटर ने खुद जांच की। लापरवाही पर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया।
शेखू के पास इस तरह पहुंची पुलिस
चौकी इंचार्ज सुधाकर पाण्डेय ने कुछ दिन पहले एक चोरी के खुलासे के लिए शेखू और उसके साथियों को उठाया। टॉर्चर किया, मगर चोरी का खुलासा नहीं हो सका। बाद में शेखू को छोडऩा पड़ा था। पुलिस की पिटाई से खुन्नस में आए चोर शेखू ने प्लान बनाया। चौकी से 10 नवंबर को पिस्टल, वर्दी और सामान चोरी किया। शातिर चोरों को पता था कि चौकी में कोई नहीं है। चौकी इंचार्ज गहरी नींद में सो गया है।
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि चोरी में शामिल शेखू और उसके साथी फैज को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पिस्टल बरामद करने के लिए पुलिस शेखू को न्यूरी रोड बिधनू लेकर गई। जहां पर शातिर शेखू ने पिस्टल बरामद करने के बाद उसी से पुलिस पर फायर झोंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी घेराबंदी करते हुए पैर में गोली मार कर पकड़ लिया। घायल चोर शेखू को इलाज के लिए हैलट में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार शेखू और उसके साथी फैज से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्दी ही दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस को तौफीक की तलाश है।
पुलिस एनकाउंटर में शेखू और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी पिस्टल बरामद की गई है। फरार साथी तौफीक की तलाश की जा रही है।
बीपी जोगदण्ड, सीपी कानपुर कमिश्नरेट