शातिरों की धरपकड़ के लिए पुलिस का ऑपरेशन चक्रव्यूह
कानपुर(ब्यूरो)। मंगलवार को गणेश चतुर्थी के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरु हो रहा है जो दिवाली तक चलेगा। मार्केट में रौनक के साथ व्यापारिक लेनेदेन भी बढ़ेगा। जिसको देखते हुए क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो जाते हैं और लूट, छिनैती और अन्य तरह की वारदातें बढ़ जाती हैं। ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट भी अपराधियों पर अंकुश और धरपकड़ के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू कर रही है। पुलिस कमिश्नर डॉ। आरके स्वर्णकार ने शातिरों पर निगाह रखने का प्लान तैयार किया है। जिसके तहत सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग करने और खराब होने पर उनके मेंटिनेंस के लिए कहा गया है।
बैंकों और एटीएम में अलर्ट
मंडे मॉर्निंग से ही पुलिस ने अपनी एक्सरसाइज शुरू कर दी है। सीपी ने थानेदारों को आदेश दिए हैं कि वे बैंकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था को देखें। गार्ड न होने पर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर गार्ड का इंतजाम कराएं। यही प्रक्रिया एटीएम बूथ में भी लागू की जाए। साथ ही एटीएम बूथों और बैंक के बाहर लगे कैमरे चेक कर उनके डीवीआर की कैपेसिटी बढ़ा दी जाए।
वेरिफिकेशन के निर्देश
सीपी ने आम जनता से अपील की है कि वे घर में काम करने वाले मजदूर और नौकरों के आधार कार्ड जरूर ले लें। संभव हो तो उनकी फोटो भी मोबाइल से कर लें। नौकरी में रखने से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी ले लें, जिससे वारदात की स्थिति में ट्रेस करने में दिक्कत न हो। जिन इलाकों में चौराहों पर मजदूर रहते हैं, वहां सुबह के समय पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया जाए, जिससे शातिर वहां खड़े न हो सकें।
गणेश चतुर्थी के बाद नवरात्र और फिर दशहरा से लेकर दीपावली तक पूजा पंडालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। विसर्जन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि किसी तरह की अभद्रता न हो पाए। इस दौरान सभी डीसीपी को ऑपरेशन मजनू चलाने के लिए भी कहा गया है। थाना पुलिस का मूवमेंट रोड पर दिखना चाहिए, जिससे क्राइम करने का मंसूबा पाले शातिरों के मन में पुलिस का खौफ दिखाई दे। महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर लगातार मूवमेंट कराया जाए, जिससे लोगों को सुरक्षा का अहसास हो सके।
जेल से छूटे शातिरों पर नजर
तीन महीने पहले जेल से छूटे शातिर अपराधियों, चेन स्नेचर्स, लुटेरों और छिनैती करने वालों की सूची जेल के माध्यम से मांगी गई है। लिस्ट मिलने के बाद थाना स्तर पर इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जिस थानेदार के थानाक्षेत्र में वारदात होगी उस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार इन सभी ऑपरेशंस की सीनियर ऑफिसर्स की ओर से मॉनीटरिंग की जाएगी।
सलमान ताज पाटिल, डीसीपी क्राइम फेस्टिवल सीजन में पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है, जब तक बहुत जरूरी न हो, छुट्टी न देने के लिए सभी डीसीपी को कहा गया है।
डॉ। आर के स्वर्णकार, पुलिस कमिश्नर