पुलिस आराम पर, लुटेरे काम पर
कानपुर (ब्यूरो) बाइकसवार लुटेरों ने एसीपी बाबूपुरवा कार्यालय के सामने गली में 55 साल की महिला को शिकार बनाया। किदवईनगर एन ब्लाक निवासी 55 साल की दीपा देवी मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मॉर्निंग वॉक पर निकलीं थी। एसीपी बाबूपुरवा ऑफिस के सामने गली में रतनलाल स्टेडियम के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइकसवार दो युवक गले से चेन लूटकर भाग निकले। शोर मचाने पर राहगीर रुके और कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी ललिता चौहान पहुंचीं और महिला से वारदात की जानकारी ली। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो लुटेरे में उसमें कैद मिले। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
टहलने निकले थे, लुटेरों से सामना
बर्रा दो के आजाद कुटिया निवासी रोडवेज कर्मी राजेश कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह वह घर से टहलने के लिए निकले थे। तभी शास्त्री चौक से पहले दारोगा चौराहे के पास बाइकसवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन खींची। वह पलटे और बाइक पर पीछे बैठे युवक का हाथ पकड़ लिया। इस दौरान दोनों युवक उनसे हाथापाई कर चेन लूट ले गए। वह शोर मचाते हुए शास्त्री चौक की तरफ भागे लेकिन लुटेरे रफूचक्कर हो गए। सूचना मिलते ही बर्रा थाने की फोर्स पहुंची और घटनास्थल से शास्त्री चौक के बीच लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
कल्याणपुर स्थित आवास विकास-1 के सत्यम विहार निवासी अरविंद सिंह की बेटी आयुषी देहरादून से एमबीए कर रही है। मंगलवार तड़के आयुषी ट्रेन से सेंट्रल स्टेशन पर उतरीं। अरविंद पत्नी रश्मि के साथ उसे लेने स्टेशन पहुंचे। तीनों लोग एक ही स्कूटी पर घर के लिए निकले। बगिया क्रॉसिंग रोड सब्जी मंडी के पास बाइकसवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले की अरविंद कुछ समझ पाते, बाइक में पीछे बैठे युवक ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद अरविंद से पर्स और बेटी का बैग लूट लिया। अरविंद के मुताबिक पर्स में 800 रुपये व कागजात थे। बेटी के बैग में चार हजार रुपए, एक जोड़ी कान के टॉप्स, ईयर फोन समेत जरूरी कागजात थे।
दो वारदातों में ट्रेस हुई बाइकें
किदवई नगर में वारदात को अंजाम देने वाले युवक नीले रंग की अपाचे बाइक से थे। सीसीटीवी कैमरे में फुटेज मिली है, जबकि बर्रा में काले रंग की अपाचे लूट में इस्तेमाल की गई। दोनों ही मामलों में सीसीटीवी की मदद से पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी है। हो सकता है दोनों बाइक सवार युवक एक ही गिरोह से जुड़े हों। वहीं कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जाएगी।