दो मार्च को ग्वालटोली थाना क्षेत्र के जंगल में गाय कटने के बाद से ही पुलिस गोकशों की तलाश में तलाश में लगी थी. आखिरकार बुधवार भोर पहर पुलिस का गोकशों से आमना-सामना हो गया. पुलिस ने को देख गोकशों ने फायरिंग कर दी.


कानपुर (ब्यूरो)। दो मार्च को ग्वालटोली थाना क्षेत्र के जंगल में गाय कटने के बाद से ही पुलिस गोकशों की तलाश में तलाश में लगी थी। आखिरकार बुधवार भोर पहर पुलिस का गोकशों से आमना-सामना हो गया। पुलिस ने को देख गोकशों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग मेें पुलिस ने एक गोकश को पैर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो तमंचे, पांच कारतूस, दो चापड़, कुल्हाड़ी और चाकू बरामद किए हैैं। घिरे तो करी दी फायरिंग पकड़े गए गोकश चकेरी के चिश्ती नगर निवासी मो। अशफाक उर्फ जूली उर्फ इमरान के खिलाफ चार केस दर्ज हैैं। वहीं उन्नाव के कासिम नगर निवासी मो। अजहरुद्दीन के खिलाफ सात केस दर्ज हैैं। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि 2 मार्च को एफएम कॉलोनी निवासी श्याम नारायण यादव ने जानकारी दी थी कि उनकी पालतू गाय रस्सी तोडक़र चली गई। तलाश की गई तो म्योर मिल मछली बाजार के जंगल में गाय म़त मिली। ग्वालटोली पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार भोर पहर जानकारी मिली कि मंगलपुर के जंगल मेें कुछ गोकश मौजूद हैैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकडऩा चाहा तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. क्रॉस फायरिंग में लगी गोली डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि क्रॉस फायरिंग में दो लोगों के पैर में गोली लगी। हिरासत में लेकर पूछताछ की तो एक ने अपना नाम मो। अशरफ उर्प जूली उर्फ इमरान और दूसरे ने मो.अजहरुद्दीन बतया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि 2 मार्च को हुई वारदात को उन्हीं शातिरों ने अंजाम दिया था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी घुमन्तू और पालतू गायों को चिन्हित कर लेते हैैं। उसके बाद मौका पाकर रात में गाय का वध कर उनका मांस बेच देते हैं। इन शातिरों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी. Posted By: Inextlive