थर्ड वेव से लड़ने को खाकी भी हो रही तैयार
- सीएसआर फंड से होगा पुलिस अस्पताल का कायाकल्प
- अस्पताल के लिए सत्तर लाख रुपए देने का दिया गया आश्वासन >kanpur@inext.co.in KANPUR : कोविड 19 की तीसरी लहर से लड़ने को पुलिस भी तैयारी कर रही है। इस कड़ी में सबसे पहले पुलिस अस्पताल का कायाकल्प कराया जाएगा। पुलिस अस्पताल में नर्सिंग होम जैसी सुविधाएं होगी। इसके लिए उद्योगपतियों से वरिष्ठ अधिकारियों की बात हो चुकी है और उन्होंने एक अच्छी रकम उन्हें सीएसआर फंड से देने का वाद किया है। पुलिस अस्पताल ने किया अच्छा कामकोरोना संकटकाल में पुलिस अस्पताल ने काफी अच्छा काम किया। पुलिस की ओर से शुरू किए गए ऑक्सीजन बैंक से भी लोगों को काफी राहत मिली। अस्पताल में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का ट्रीटमेंट हुआ बाद में पुलिस ने कुछ आम नागरिकों का भी इलाज कर उन्हें ठीक किया। इस अस्पताल से एक माह में 68 लोग ठीक होकर अपने घरों को गए। कुछ बड़े उद्यमियों ने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से सम्पर्क किया और पुलिस अस्पताल को और बेहतर बनाने के लिए मदद की पेशकश की।
एडीसीपी को मिली जिम्मेदारीपुलिस कमिश्नर के मुताबिक कुछ उद्यमी है जिन्होंने अस्पताल के लिए लगभग सत्तर लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को तैयार कराने की जिम्मेदारी एडिश्नल सीपी डा। मनोज कुमार और एडीसीपी डा। अनिल कुमार को सौंपी गई है।
बढ़ेंगे बेड और मिलेगी ऑक्सीजन पुलिस अस्पताल 16 बेड का है। सीएसआर फंड मिलने के बाद 40 बेड तक इसकी क्षमता होगी। ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा जीवन रक्षक दवाओं के स्टाक को मेनटेन करने के साथ ही स्पेशलिस्ट डाक्टर्स की भी तैनाती अस्पताल में कराई जाएगी।