kanpur@inext.co.in kanpur : लोगों में भय और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ इस साल जमकर कार्रवाई की गई. कानपुर में जहां 7 काला

-भय और आतंक फैलाने वालों पर कानुपर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 पर लगा एनएसए

- 49 शातिरों पर गैंगस्टर भी लगाया गया, 725 पर गुंडा एक्ट , 22 करोड़ की प्रॉपर्टी भी जब्त की

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : लोगों में भय और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ इस साल जमकर कार्रवाई की गई। कानपुर में जहां 7 कालाबाजारियों पर एनएसए लगाया गया तो वहीं 22 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। इसके अलावा करोड़ों की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। वहीं 49 शातिरों पर गैंगस्टर भी लगाया गया। वहीं ये साल गुंडों को सबक सिखाने के लिए भी याद किया जाएगा। कानपुर में 725 शातिरों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। 30 शातिरों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट भी ख्ाेली गई।

शासन की मंशा के अनुसार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। संपत्ति जब्तीकरण में भी तेजी आई है। आने वाले दिनों में कार्रवाई और तेज होगी।

- मोहित अग्रवाल, आईजी कानपुर

कमिश्नरेट के गठन के बाद से निरोधात्मक कार्रवाइयों में कुछ ठहराव आया था। अब तेजी लाई जा रही है। कमिश्नरेट में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

- असीम अरुण, पुलिस आयुक्त

एक नजर में कानपुर में हुई कार्रवाई (सात महीने में)

एनएसए - 07

गैंगस्टर - 49

गुंडा एक्ट- 725

संपत्ति जब्त- 22 करोड़ रुपये की

हिस्ट्रशीट खुली - 30

नोट: आंकड़े कानपुर कमिश्नरेट और कानपुर आउटर मिलाकर हैं।

कानपुर मंडल की स्थिति

125 शातिरों की खुली हिस्ट्रीशीट

165 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

2510 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट

26.60 करोड़ा रुपए की प्रॉपटी जब्त की

Posted By: Inextlive