अब तक 4300 असलहे पुलिस ने जमा कराए
कानपुर (ब्यूरो)। लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लगी हुई है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि जिले में कुल 28000 लाइसेंसी आम्र्स हैैं। इनमें से 4300 आम्र्स पुलिस ने जमा करा लिए हैैं। वहीं 13000 लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की गई है। 450 लोगों के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई की गई है। वहीं चेकिंग के दौरान अब तक छह लाख साठ हजार रुपये बरामद किया गया है। 32 अवैध शस्त्र पकड़े
अब तक 32 अवैध शस्त्र पुलिस ने पकड़े हैैं वहीं 720 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है। पुलिस ने भारी मात्रा में नारकोटिक्स भी बरामद किया है। एडिशनल सीपी ने बताया कि 3 कंपनी सीपीएमएफ और कानपुर को मिल रहा है। कुल चार कंपनी सीपीएमएफ हो जाएगा, जिसके साथ कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एरिया डामिनेशन करेगी।
वहीं डीसीपी सेंट्रल एस के गौतम ने बताया कि सीसामऊ और चमनगंज इलाके में गुरुवार को एरिया डोमिनेशनन किया गया है।