चार शातिरों की तलाश कर रही पांच थानों की पुलिस
कानपुर (ब्यूरो)। कमिश्नरेट पुलिस ने शाहिद पिच्चा और उसके गैैंग के तीन शातिरों पर शिकंजा कस दिया है। प्लान करके न सिर्फ उसके गैैंग की गिरफ्तारी करने की योजना है, बल्कि चारों की फैमिली हिस्ट्री भी तैयार कर ली गई है। पुलिस की पकड़ से कूद कर भागने वाले शाहिद पिच्चा पर जल्द ही कमिश्नरेट पुलिस ईनाम घोषित करने जा रही है। जिसकी तैयारी में पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टीम लगी हुई है।
ये है गैैंग चार्ट में शामिल शातिरों के हालात
चमनगंज पुलिस ने शाहिद पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है। वहीं, रेल बाजार पुलिस ने शाहिद के खिलाफ गैैंगस्टर की कार्रवाई दो दिन पहले ही की थी। गैैंग का दूसरा शातिर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू नई सडक़ के दंगे में शामिल था। इस पर पांच महीने पहले ही 110 जी यानी मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी दूसरा गुण्डा एक्ट भी प्रस्तावित है। इस गैैंग की तीसरा शातिर लारेब है। उसके खिलाफ पांच महीने पहले ही 110 जी यानी गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। गैैंग का चौथा शातिर अनस उर्फ अन्नू पिस्टल है। इसके खिलाफ 110 जी यानी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।
इन दिनों सट्टïे का काला कारोबार कर रहा है सबलू
घनी आबादी वाल इलाके में इन दिनों सबलू सट्टïे और जुए का काला कारोबार कर रहा है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है लेकिन ये ठिकाने बदल-बदल कर वारदातों को अंजाम दे रहा है। पूरे गैैंग की तलाश में बजरिया, चमनगंज, अनवरगंज, रेलबाजार और क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है। इस ऑपरेशन के लिये एसीपी चकेरी टीबी सिंह को लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक शातिर शाहित पिच्चा पहले डी-टू गैैंग के अतीक के लिए काम करता था लिहाजा अतीक के गैैंग चार्ट में भी इसका नाम दर्ज है।
पुलिस सूत्रों की माने तो शाहिद घर से फरार है। घर में उसकी पत्नी और मां है, जबकि सबलू बेकनगंज स्थित अपनी ससुराल में रह रहा है। पुलिस और सर्विलांस की टीम लगातार शाहिद और सबलू के साथ अन्नू पिस्टल और लारेब की तलाश में जुटी है। दो दिन से पुलिस शाहिद के घर और सबलू की ससुराल को टारगेट किए है लेकिन अभी भी वह पकड़ से दूर है इसलिए गैैंग के शातिरों के परिवार वालों पर शिकंजा कस दिया गया है।
शाहिद पिच्चा की तलाश में सर्विलांस टीम के साथ सेंट्रल जोन की पुलिस को लगाया गया है, जल्द ही शाहिद समेत गैैंग के दूसरे शातिरों की गिरफ्तारी की जाएगी।
हरीश चन्दर, एडिशनल सीपी कानपुर कमिश्नरेट