आज फिर होगी पुलिस की परीक्षा
कानपुर (ब्यूरो)। शक्रवार को कमिश्नरेट पुलिस को एक बार फिर कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शहर के 69 सेंटर्स में 54 हजार कैंडिटेट दो शिफ्ट में एग्जाम देंगे। एग्जाम में कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने परीक्षा देने आए लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने को समय से पहले अपने सेंटर्स पर पहुंच जाएं। एग्जाम में किसी तरह का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए थ्री लेयर्ड सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। पहली लेयर में सिविल पुलिस, दूसरी में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट और तीसरी लेयर में एजेंसी बॉयोमीट्रिक जांच करेगी.
हर सेंटर पर एक अधिकारीएडिशनल सीपी ने बताया कि कैंडिडेट्स के सुरक्षित आवागमन के लिए रोडवेज और रेलवे से टाईअप कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एग्जाम हॉल में प्रतिबंधित होगा। धर्म से जुड़ा हुआ कलावा और मंगलसूत्र मान्य होगा। हर सेंटर का एक अधिकारी बनाया गया है। ड्रोन कैमरे से जांच की जा रही है। एडिशनल सीपी ने बताया कि कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। पुराने मामलों में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि है वे निडर और निर्भय होकर समय पर आएं और परीक्षा दें।
ये रहेगा रूट डायवर्जन प्लान - रामादेवी चौराहा से टाटमिल या घंटाघर की ओर आने वाले आटो, टेंपो टाटमिल चौराहा से 300 मीटर पहले दाहिने साइड प्लेटफार्म नंबर-1 की तरफ से जाएंगे। स्टेशन रोड से वापस फेथफुलगंज, रेलबाजार थाना होते हुए रामादेवी जा सकेंगे. - किदवई नगर की ओर से टाटमिल होते हुये घंटाघर की ओर जाने वाले आटो, टेंपो, सीधे घंटाघर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन टाटमिल से बायें मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे. - सरसैया घाट से चेतना चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से मधुवन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कालेज, परेड होते हुए जा सकेंगे. - चेतना चौराहा से कोई भी वाहन सरसैया घाट की तरफ न जाकर चेतना चौराहा से दाहिने मुड़कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या सरसैयाघाट होते हुए जा सकेंगे. - मेघदूत, आरबीआई से ई-रिक्शा, आटो, विक्रम, आदि सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को आरबीआई से ही यू-टर्न कर वापस कर दिया जाएगा।- बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कालेज अथवा कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएगी। इन्हें एमजी कालेज, ग्रीनपार्क होते हुए गुजारा जाएगा.
- नरौना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी। ऐसी बसें कारसेट (परेड), एमजी कालेज, ग्रीनपार्क होते हुए जाएंगी। - जो भी वाहन पनकी रोड आवास विकास नहर की तरफ से आएंगे वह सीएनजी पंप से दाहिने टर्न होकर बगिया क्राङ्क्षसग से आगे जाएंगे। - भारी वाहन जैसे गैस, पेट्रोल, डीजल, स्कूल बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रासग से जाएंगे। ----------------- यह भी जानें - परीक्षा संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य कोई वाहन ट्रेजरी या कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे। ऐसे वाहन जीएनके कॉलेज ग्राउंड और सरसैयाघाट चौराहा से सरसैयाघाट की तरफ पार्क होंगे. -परीक्षा वाले दिनों में कोई भी भारी या मध्यम वाहन नो-इन्ट्री के दौरान शहर की सीमा में नहीं चल सकेंगे। नो-इन्ट्री पास भी मान्य नहीं होंगे। यह व्यवस्था सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक रहेगी।- परीक्षा की तिथि की रात्रि से अगले दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक शहर में मेट्रो का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
--------------- 69 सेंटर्स पर शहर में आयोजित होगी परीक्षा 02 शिफ्ट में पांच दिन कराई जाएगी परीक्षा 27 हजार परीक्षार्थी हर शिफ्ट में देंगे परीक्षा 2000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई