हत्या रेप अपहरण साइबर ठगी और चोरी से अपना दामन दागदार कर चुकी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फि से शर्मसार किया गया है. इस बार मामला लूट का है. पनकी में कांस्टेबल ने अपने दबंग साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर पेट्रोल पंप के मैनेजर सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा. इसके बाद थाने में शिकायत नहीं करने की धमकी देते हुए भाग निकला.

कानपुर(ब्यूरो)। हत्या, रेप, अपहरण, साइबर ठगी और चोरी से अपना दामन दागदार कर चुकी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फि से शर्मसार किया गया है। इस बार मामला लूट का है। पनकी में कांस्टेबल ने अपने दबंग साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर पेट्रोल पंप के मैनेजर, सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा। इसके बाद थाने में शिकायत नहीं करने की धमकी देते हुए भाग निकला। डीसीपी ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

50 हजार कैश ले गया
पनकी के पितुहरी में रीना फ्यूल पेट्राल पंप है। इसके मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात को पनकी थाने की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात कांस्टेबल अवनीश कुमार ने अपने दबंग साथियों के साथ पंप पर हमला बोल दिया। सेल्समैन राजेश कुमार और कर्मचारी आयुष को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपए कैश लूट लिया। पंप के दफ्तर के एक-एक आलमारी को खोलकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला सिपाही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

डीसीपी ने की कार्रवाई
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उसके साथियों की शिनाख्त के लिए पनकी थाने की पुलिस जांच कर रही है। पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र कुमार की तहरीर पर कांस्टेबल अवनीश कुमार और उसके चार-पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, लूट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
पेट्राल पंप संचालक ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने शिकायत के बाद भी पूरे मामले का संज्ञान नहीं लिया। सिपाही के लूट का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने और एसीपी, डीसीपी से मामले की शिकायत करने के बाद पनकी थाना प्रभारी हरकत में आए। इसके बाद उन्होंने जांच शुरू की। अफसरों के आदेश पर पीडि़त की एफआईआर दर्ज हो सकी।

दागी है आरोपी कांस्टेबल
पनकी थाने की इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात कांस्टेबल अवनीश कुमार ने पहली बार इस तरह की वारदात नहीं की है। वह पहले से दागी कांस्टेबल है। उसके खिलाफ पूर्व में एटीएम हैकर्स को संरक्षण देने और सचेंडी में उगाही के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब उसके खिलाफ लूट का मामला सामने आया तो डीसीपी ने सस्पेंड करके सिपाही के खिलाफ जांच बैठा दी है। अगर अधिकारियों ने अवनीश की हरकतों को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया होता तो शायद नौबत यहां तक नहीं आती।
वसूली गैैंग का सिपाही है अवनीश
ये कोई पहला मामला नहीं है। साइबर शातिरों की मदद करने में और उनसे वसूली में क्राइम ब्रांच के सिपाही का नाम सामने आ चुका है। एक सब इंस्पेक्टर की क्रिमिनल के साथ हुक्का बार में फोटो वायरल हुई थी। चोरी की कार चलाते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी बिठूर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बिधनू थाने में तैनात तीन ट्रेनी सब इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप था, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। दो सिपाहियों के खिलाफ गोविंद नगर में कारोबारी का किडनैप करने का मामला दर्ज हुआ। इसमें एक सिपाही अभी भी फरार चल रहा है। इन मामलों के अलावा शहर में एक दर्जन से ज्यादा मामले हैैं, जिनमें पुलिस कर्मियों पर वसूली गैैंग बनाकर किडनैप और फिरौती वसूलने का आरोप है।
आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विजय ढुल, डीसीपी वेस्ट
--------------
खाकी के दामन पर लगे दाग
- गोविंद नगर में व्यापारी को अपहरण कर मांगी फिरौती, दोनों सिपाही बर्खास्त
-शिवली में पुलिस कस्टडी में बलवंत को बेरहमी से पीटकर मार डाला
-चोरी की कार यूज करने में तत्कालीन बिठूर थाना प्रभारी पर केस
-एटीएम हैकर्स के गैंग में शामिल पाया गया था चकेरी थाने का कांस्टेबल
-बिधनू पुलिस ने रात को व्यापारी के घर में घुसकर की थी लूट, दो ट्रेनी दरोगा सस्पेंड
- कई पुलिसकर्मियों पर रेप और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप, कई हो चुके सस्पेंड
-महाराजपुर में पशु तस्कारों की मदद करने में तीन सिपाही सस्पेंड
- सचेंडी में खनन माफिया की गाड़ी छोडऩे में सिपाही समेत दो सस्पेंड
-रावतपुर में पकड़े गए सॉल्वर को सेंटिग कर थाने से छोड़ दिया, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

Posted By: Inextlive