रंग में डाला भंग तो हो जाओगे बंद
-होली में शरारती तत्वों से बचने के लिए पुलिस ने की तैयारी, पुलिस ने संवेदनशील एरिया से निकाला रूट मार्च
kanpur@inext.co.in KANPUR : होली पर किसी भी तरह का बवाल और अफवाह फैलाले वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। होली पर शहर के माहौल शरारती तत्व न बिगाड़ पाएं, इसको लेकर पुलिस फोर्स सड़क पर दिखी। एसपी पूर्वी की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया। इस दौरान सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाने के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। मंडे को एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल की अगुवाई में पुलिस ने रूट मार्च निकाला। रूट मार्च शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमा। ये सुरक्षा बल रहा तैनातएसपी पूर्वी के मुताबिक होली वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में एक कंपनी आरएफ, दो कंपनी पीएसी के साथ 200 रिक्रूट भी लगाए गए हैं। इसके अलावा 11 क्विक रिस्पॉन्स टीमें बनाई गई हैं, जो सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर मौके पर होंगी। गरुण वाहिनी और डायल 112 को भी इस काम के लिए लगाया गया है।
------------ इस बार विश्ोष चौकसीमंडे को होलिका दहन के साथ हजरत अली का जन्मदिन भी है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से जुलूस निकाला जाता है। पुलिस ने जुलूस मार्ग पर विशेष निगरानी का इंतजाम किया है।
--------------- ये हैं इंपाॅर्टेट नंबर इंमरजेंसी नंबर व पुलिस 112 फायर सर्विस 101 महिला हेल्पलाइन 1098 एंबुलेंस 108 व 102 चिकित्सा सुविधा 0512-233810 ---------------