शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए शांति और सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए गए थे. बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा की गिरफ्तारी के बाद तनाव की आशंका के चलते पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद थी. पुलिस टीमें जहां लगातार मूवमेंट करती रहीं. वहीं अधिकारी लगातार सीसी कैमरों की मदद से हालात की मॉनीटरिंग करते रहे.

कानपुर (ब्यूरो) शुक्रवार को 8 ड्रोन कैमरों की मदद से जमा ईंट-पत्थरों की गूगल मैङ्क्षपग कराई गई। वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 50 स्थानों पर वीडियो रिकॉडिंग भी कराई। वहीं पांच कंपनी पीएसी, पांच डीसीपी, पांच एडीसीपी, 11 एसीपी, 64 इंस्पेक्टर, 286 दारोगा, एलआईयू, पांच दमकल वाहन, 50 क्यूआरटी टीमें, घुड़सवार पुलिस आदि लगाई गई थीं। वहीं दो हजार सिविल डिफेंस वालंटियर्स और 1834 पुलिस युवा मित्र भी लगाए गए थे। डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति, एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय और एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा के साथ हलीम कालेज व आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

नमाज के बाद सीधे घर
अद्र्ध सैनिक बलों की मौजूदगी में मस्जिद बक्सू प्यादा, यतीमखाना की नानपारा, नई सड़क की सुनहरी मस्जिद, गम्मू खां का हाता में बुखारी, लकड़मंडी की दिलदार खां, सलार बक्श, दादा मियां मजार, जाजमऊ की अशरफाबाद, कुमरी शाह, मदीना, मक्का, बिठूर के नारामऊ की जामियां, मंधना की गौसिया, जामा, मछरिया की जामा मस्जिद, उस्मानपुर मस्जिद, बाबूपुरवा की बड़ी ईदगाह, किदवई नगर में लाल कालोनी, हरी कालोनी, सफेद कालोनी, जूही परमपुरवा मस्जिद में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हुई। नमाज पढऩे के बाद लोग सीधे अपने घरों को गए।

Posted By: Inextlive