न्यू ईयर पर अवैध शराब और ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने को पुलिस अभी से सक्रिय हो गई है. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने शहर की बदनाम बस्तियों में अपना मूवमेेंट शुरू किया. दोपहर बाद एडीसीपी अंकिता शर्मा और एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह किदवई नगर स्थित नशे के हब कंजडऩपुरवा पहुंचे. पहले बड़े मादक पदार्थ तस्करों और अवैध शराब के तस्करों की मौजूदगी चेक की गई. पुलिस को कोई बड़ा मादक पदार्थ सप्लायर नहीं मिला. घरों का दरवाजा खटखटाने पर या तो महिलाएं निकल कर बाहर आईं या बच्चे.


कानपुर (ब्यूरो) पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान नशे की वजह से कोई अनहोनी न हो, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है। 31 दिसंबर को घना कोहरा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिसकी वजह से थाना पुलिस को सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाने और खराब वाहनों को क्रेन से टो कराने के लिए कहा गया है। शाम 7 बजे से लेकर रात तीन बजे तक पुलिस की टीमें शहर की सड़कों पर मूवमेंट करते हुए दिखाई देंगी।

Posted By: Inextlive