-फ‌र्स्ट फेस में सिटी के 15 मेट्रो स्टेशन पर शुरू होगा यह प्रोजक्ट

-मेट्रो स्टेशन पर पीएनजी कनेक्शन लेने में 25 लाख रुपए खर्च आएगा

KANPUR। सिटी में बन रहे मेट्रो स्टेशन पीएनजी गैस से रोशन होंगे। इसके लिए यूपी मेट्रो रेल ने सीयूजीएल से प्रोजेक्ट का इस्टीमेट मांगा है। प्रोजक्ट के फ‌र्स्ट फेस में सिटी के 15 मेट्रो स्टेशनों को पीएनजी गैस से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। मेट्रो स्टेशन के बनने के बाद सीयूजीएल कनेक्शन कर देगा।

इमरजेंसी में आएगी काम

मेट्रो रेल कारपोरेशन के आफिसर्स के मुताबिक कानपुर में इस वर्ष के लास्ट तक मेट्रो रेल दौड़ाने की कवायद चल रही है। स्टेशन तैयार होने के बाद यहां बिजली समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने पर भी काम शुरू कर दिया गया है। बिजली फेल या इमरजेंसी के दौरान कोई समस्या न हो इसके लिए आईआईटी, कल्याणपुर, यूनिवर्सिटी समेत अन्य मेट्रो स्टेशनों पर पीएनजी कनेक्शन लिया जाएगा।

-----

750 केवीए के जेनरेटर भी लगेंगे

मेट्रो रेल कारपोरेशन अधिकारियों के मुताबिक इमरजेंसी के दौरान मेट्रो स्टेशन की बिजली अफेक्टेड न हो। इसके लिए 750 केवीए के जेनरेटर भी लगाए जाएंगे। जेनरेटर को चलाने के लिए पीएनजी कनेक्शन लिया जा रहा है। एक घंटे बिजली जलाने पर करीब 4-6 एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) पीएनजी गैस खपत होगी। जिसका खर्चा लगभग 276 रुपए होगा।

------

मेट्रो रेल कारपोरेशन के ऑफिसर्स ने पीएनजी कनेक्शन के लिए इस्टीमेट की डिमांड की थी। जो उनको उपलब्ध करा दिया गया है।

- मुही खान, प्रबंधक, सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड

Posted By: Inextlive