पीएनजी पाइपपाइन फटी, हजारों घरों में नहीं जला चूल्हा
कानपु (ब्यूरो)। केस्को के अंडर ग्राउंड केबिल वर्क के दौरान मकड़ीखेड़ा सीएनजी स्टेशन के पास पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) लाइन फट गई। जिससे आसपास के हजारों घरों में गैस की सप्लाई ठप हो गई। लगभग एक हजार घरों में सप्लाई शाम पांच बजे से प्रभावित होने के चलते खाना नहीं बन सका। इससे लोगों को मार्केट से खाना मंगवाना पड़ा। सीयूजीएल अधिकारियों ने बताया कि फटी लाइन बनाने का काम तत्काल शुरू कराया गया। केस्को की ओर से कराई जा रही खोदाई के दौरान लाइन फटी है।
एक हजार घर हुए प्रभावित
सीयूजीएल की पीएनजी लाइन विकास नगर, लखनपुर, मकड़ीखेड़ा, उद्यान विहार, बीमा बिहार आदि क्षेत्रों से गुजरी है। अधिकारियों ने बताया कि मकड़ीखेड़ा सीएनजी स्टेशन के पास केस्को अंडर ग्राउंड लाइन को लेकर खोदाई का काम चल रहा है। इसी दौरान अचानक पीएनजी लाइन फट गई। इससे लोगों को शाम पांच बजे के बाद से गैस नहीं मिल सकी। विकासनगर निवासी गौरव ने बताया, पूरा एरिया पीएनजी पर ही निर्भर है। सप्लाई नहीं मिलने से घरों में खाना बनाने को लेकर परेशानी बनी रही।
मार्केट से खरीद कर खाना मंगवाया
रवि प्रकाश ने बताया कि सीयूजीएल अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने रात तक सप्लाई शुरू होने का आश्वासन दिया। प्रीतम सिंह ने बताया कि लोगों ने बाजार से खाना मंगवाया। इससे उन्हें अधिक रुपये खर्च करने पड़े। आसपास की तमाम दुकानों से समोसा, डोस, पिज्जा व चाऊमीन आदि की खरीदारी हुई। इससे कुछ देर में दुकानों पर फूड प्रोडेक्ट भी खत्म हो गए।