पीएनबी की 2 ब्रांच होली बाद होगी बंद
-पीएनबी की गुमटी नंबर-5 और कल्याणपुर ब्रांच 3 अप्रैल से होंगी बंद, कस्टमर्स खाली कर लें अपने लॉकर
KANPUR: पंजाब नेशनल बैंक की गुमटी नं-5 और कल्याणपुर ब्रांचें 3 अप्रैल से बंद हो जाएंगी। फ्राईडे आखिरी दिन होगा जब इन दोनों शाखाओं के अकाउंट होल्डर ब्रांच से अपना लॉकर खाली कर सकेंगे। क्योंकि इसके बाद बैंक होली और क्लोजिंग के लिए बंद रहेंगे। इन दोनों ब्रांचेज को बैंक के विलय की वजह से बंद किया जाना है। जो एकाउंट होल्डर अपना लॉकर खाली करेंगे। बैंक उन्हें अपनी दूसरी ब्रांच में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के दूसरा लाॅकर देगा। बैंक की नहीं होगी जिम्मेदारीमालूम हो कि बीते साल एक अप्रैल को ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया था। इन दोनों की बैंकों की कल्याणपुर और गुमटी नं-5 में शाखाएं हैं। ऐसे में विलय के बाद तय हुआ कि इन दोनों जगहों पर ओबीसी की ब्रांचे चलती रहेंगी जबकि पीएनबी की ब्रांचे बंद की जाएगी। पीएनबी की ओर से जानकारी दी गई कि गुमटी ब्रांच में 75 लॉकर थे। जिसमें से आधा दर्जन सरेंडर हो चुके हैं। जो कस्टमर अपना लॉकर सरेंडर नहीं करेंगे। उनके लॉकर बैंक खुद दूसरी ब्रांच में ले जाएगा, लेकिन इस दौरान अगर लॉकर में रखे सामान में किसी तरह की टूटफूट होती है तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की नहीं होगी।