विधानसभा अध्यक्ष से पीएम बोले, बना रहे संस्थाओं के प्रति विश्वास
कानपुर (ब्यूरो) प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि ऐसा काम करो, जिससे लोगों से संवैधानिक संस्थाओं के प्रति रुचि बढ़े। पूरा संवैधानिक सिस्टम लोगों तक पहुंचे। उनका सवैधानिक संस्थाओं के प्रति विश्वास हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यक्ति आज है, कल नहीं होगा लेकिन सिस्टम हमेशा चलता रहेगा। इसलिए उस सिस्टम को अक्षुण बनाएं रखें।
युवा संसद का आयोजन हो
पीएम ने कहा कि देश के लोगों को आगे आना चाहिए और जानना चाहिए कि संसदीय सिस्टम क्या है। इसके लिए युवा संसद का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि वह युवाओं को बताएं कि उनका इस देश के लिए क्या योगदान है। उनके अंदर संवैधानिक सिस्टम के प्रति विश्वास होना चाहिए। अगर उनका विश्वास देश के सिस्टम में बना रहता है तो सब बने रहेंगे। अगर उनका विश्वास सिस्टम में नहीं रहेगा तो हम सब भी नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं में हम सब मिलकर काम करते हैं। इसलिए संस्थाओं को अक्षुण्ण रखना चाहिए।