स्टाफ नर्स के कागजों पर करा लिया पीएम मुद्रा लोन
कानपुर (ब्यूरो) मध्य प्रदेश के जिला ङ्क्षभड स्थित गांधीनगर बस स्टैंड निवासी संगीता ङ्क्षसह कुशवाह ङ्क्षभड जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स हैैं। उन्होंने बताया कि उनके किरायेदार सनोज कुमार के जरिये चकेरी के श्याम नगर निवासी एटीएम हैकर कपिल दुबे से मुलाकात हुई थी। आरोप है कि कपिल दुबे ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर उनसे दस्तावेज ले लिए थे। जिसके बाद आरोपी ने उनके दस्तावेज लगा कर बजाज फाइनेंस कंपनी से 6.50 लाख रुपये का लोन करवा दिया। साथ ही उस रुपये को अपनी पत्नी मधु व दोस्त सौरभ के खाते में ट्रांसफर करवाए। जब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी से बातचीत करने की कोशिश की। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।