29 को भाऊपुर आ सकते हैं पीएम मोदी
- भाऊपुर यार्ड रिमॉडलिंग और डीएफसी लाइन का शुभारंभ करेंगे पीएम
- भाऊपुर से खुर्जा तक डीएफसी लाइन और पनकी-भाऊपुर फोर्थ लाइन बनकर तैयार KANPUR। भाऊपुर से खुर्जा तक लगभग 400 किमी तैयार हो चुकी डीएफसी लाइन का शुभारंभ 29 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। रेलवे सोर्सेस के मुताबिक, 29 दिसंबर को पीएम के कानपुर देहात में भाऊपुर आने का प्रोग्राम लगभग तय है। वह रिमॉडलिंग कर तैयार किए गए गुड्स यार्ड, भाऊपुर से पनकी तक बिछाई गई फोर्थ लाइन का उद्घाटन कर सकते हैं। इस निर्माण कार्य से पैसेंजर्स ट्रेनें लेट नहीं होंगी और गुड्स ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से व्यापारियों का माल जल्दी पहुंच जाएगा.गौरतलब है कि खुर्जा से भाऊपुर तक तैयार हुए डीएफसी लाइन का ट्रॉयल कई माह से चल रहा था। जिसको बीते मंथ ही रेलवे इंजीनियर्स ने हरी झंडी दे दी है।खुर्जा से जीएमसी यार्ड अलग ट्रैक
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, खुर्जा की तरफ से कानपुर की तरफ आने वाली गुड्स ट्रेनें अब डीएफसी लाइन से ही आएंगी। वहीं मुगलसराय से वाया कानपुर होकर खुर्जा की तरफ जाने वाली गुड्स ट्रेनें भी कानपुर भाऊपुर से डीएफसी लाइन में चढ़ जाएंगी। इंजीनियर के मुताबिक भाऊपुर से पनकी तक फोर्थ रेलवे लाइन भी बिछा दी गई है। जिसके माध्यम से जीएमसी यार्ड आने वाली गुड्स ट्रेनें भाऊपुर से फोर्थ लाइन में आकर पनकी और उसके बाद बिना किसी पैसेंजर ट्रेन का रास्ता रोके हुए अलग ट्रैक से जीएमसी यार्ड तक आ सकती है।
क्या होगा फायदा? - दिल्ली-कानपुर सेंट्रल के बीच अभी ट्रेनें भी बहुत ज्यादा है, इसलिए ट्रैक पर लोड पहुंच जाता है - दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर खुर्जा से भाऊपुर के बीच करीब 351 किलोमीटर में गुड्स ट्रेनें चलेंगी - डीएफसी पर इनकी स्पीड 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी - अभी रेलवे के सामान्य ट्रैक पर गुडस की एवरेज स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है -इस कॉरिडोर पर गुड्स ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की वजह से कम समय में माल पहुंचाया जा सकेगा। - रेलवे के सामान्य वैगन में सात से नौ हजार टन माल लादने की क्षमता है - डीएफसी के वैगन और आधुनिक होंगे। कैपेसिटी 13 से 15 हजार टन होगी