-पांच घंटे से ज्यादा शहर में बिताए में पीएम मोदी ने, अपने तय शेड्यूल से दो घंटे ज्यादा समय दिया

KANPUR: प्रधानमंत्री मोदी के हर कार्यक्रम का मिनट टू मिनट शेड्यूल तय रहता है। उसी के मुताबिक ही उनका मूवमेंट रहता है। लेकिन मामला जब 'मां' का हो तो पीएम शेड्यूल तोड़ने से भी परहेज नहीं करते हैं। कानपुर में अपने तय शेड्यूल से दो घंटे ज्यादा बिताकर मोदी ने गंगा मां के प्रति अपने अटूट प्यार को फिर दिखा दिया। पीएम मोदी ने गंगा किनारे बसी सिटी कानपुर में करीब 5.30 घंटे गुजारे। पीएम के जारी किए प्रोटोकॉल में उन्हें दोपहर 2.35 बजे चकेरी एयरपोर्ट से रवाना हो जाना था, लेकिन वह दोपहर 3.50 बजे करीब सीएसए से ही चकेरी एयरपोर्ट के लिए निकले। जबकि वह सुबह प्रोटोकॉल के मुताबिक ही 10.30 बजे के करीब सिटी आ गए थे।

50 मिनट गंगा की गोद में

एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स के मुताबिक नेशनल गंगा काउंसिल की मीटिंग सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होनी थी। इसके बाद गंगा बैराज स्थित अटल घाट से सीसामऊ सेल्फी प्वाइंट जाना था। 1.50 बजे अटल घाट से सीएसए के लिए रवाना था। लेकिन गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए हो रहे कार्यो और आगे की प्लानिंग को हो रही नेशनल गंगा काउंसिल की मीटिंग दोपहर बजे के बाद तक चली। पीएम दोपहर 2.30 बजे करीब सीएसए से अटल घाट के लिए रवाना हुए। करीब 50 मिनट गंगा की गोद में गुजारे। लगभग 3.40 बजे सीएसए लौटे। इसीवजह से वह लेट हो गए।

पहले ये था शेड्यूल

सुबह 10.25 बजे-- चकेरी एयपोर्ट पहुंचेंगे

सुबह 11.0 बजे - सीएसए में एनजीसी की मीटिंग

दोपहर 1.05 बजे-- अटल घाट गंगा बैराज

दोपहर 1.50 बजे- गंगा दर्शन कर वापस अटल घाट

दोपहर 2.35 बजे- चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना

Posted By: Inextlive