पीएम ने कानपुर को दी 867 करोड़ की सौगात
-लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास और स्मार्ट सिटी के कार्यो का किया शिलान्यास
kanpur@inext.co.inKANPUR : स्मार्ट सिटी, अमृत और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर को 867 करोड़ रुपए की सौगात दी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कानपुर स्मार्ट सिटी के 339.3 करोड़, पीएम आवास योजना के 428 करोड़ और केडीए द्वारा 56 करोड़ की अन्य विकास कार्यो का शिलान्यास किया। स्मार्ट सिटी के तहत 9 करोड़ से आधुनिक कूड़ा घर और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के तहत 331 करोड़ के 9 कार्य शामिल हैं। इसके तहत आईटीएमएस, स्मार्ट पार्किंग, फ्री वाई-फाई हॉट स्पॉट, ई-सीएसएस सुविधाएं, डिजिटल विज्ञापन बोर्ड सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा पीएम आवास योजना में 562 करोड़ से डेवलपमेंट वर्क्स सहित 10,032 फ्लैट बनाए जाएंगे। यह फ्लैट महावीर नगर एक्सटेंशन, जान्हवी भागीरथी, शकरापुर और रामगंगा इन्क्लेव में यह फ्लैट बनाए जाने हैं। इसके अलावा केडीए द्वारा 56 करोड़ के अन्य विकास कार्यो का पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। इस मौके पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा और केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल मौजूद रहीं।
इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास 10032 फ्लैट-- 528 करोड़ आधुनिक कूड़ाघर- 9 करोड़कंट्रोल एंड कमांड सेंटर- 331 करोड़