रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को अवेयर करने के लिए 10 सितंबर से ग्रीनपार्क में टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी. 15 सितंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में सात मैच खेले जाएंगे. इसमें आठ देशों टीम हिस्सा ले रही है. जिसमें वेटेरेंस प्लेयर्स शामि रहेंगे. सचिन सहवाग लारा और केविन पीटरसन जैसे क्रिकेटरों को फिर से मैदान पर देखने का रोमांच होगा. हालांकि इन्हें कोरोना के बढ़ते खतरे से बचाने की भी चुनौती है. ऐसे में निर्णय लिया गया है कि खिलाडिय़ों के लिए सॉफ्ट बायो बबल सिक्योरिटी घेरा बनाया जाएगा. इसमें खिलाड़ी दर्शकों के संपर्क में नहीं आएंगे.


कानपुर (ब्यूरो) थसर्ड को ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैजेस्टिक लीजेंड स्पोट््र्स प्राइवेट लिमिटेड के सदस्यों ने उद्घाटन समारोह के लिए स्थान तय किया। मैदान में किस स्थान पर स्टेज बनाया जाएगा और कितने लोग इसमें किन-किन फिल्मस्टार के साथ शामिल होंगे। इसकी योजना भी बनाई गई। बताया जा रहा है कि वल्र्ड रोड सेफ्टी मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। पिछले वर्ष इंडिया की टीम ने फाइनल में श्रीलंका को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया था। खिलाडिय़ों को सेफ कारीडोर
डीएम विशाखजी ने पिछले दिनों आयोजनकर्ताओं के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने की बात कही थी। सभी मैच सॉफ्ट बायो-बबल घेरे में कराए जाएंगे। मैच का आयोजन सीमित दर्शक क्षमता में कराने की योजना है। लखनऊ से कानपुर तक आने वाले विश्व की आठ टीमों के दिग्गज खिलाडिय़ों को सेफ कारीडोर (सुरक्षित मार्ग) दिया जाएगा, कुछ टीमों को लखनऊ के रबाडा होटल तो कुछ को शहर के होटल लैंडमार्क, रायल क्लिफ और विजय विला में ठहराया जाएगा।

Posted By: Inextlive