-सेंट्रल स्टेशन पर बनेगी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, शॉपिंग से लेकर पार्किंग तक की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

KANPUR। कानपुर सेंट्रल स्टेशन व‌र्ल्ड क्लास बनाने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए रेलवे बोर्ड ने कदम बढ़ा दिए हैं। स्टेशन के रीडेवलपमेंट का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। डीपीआर भी फाइनल स्टेज में हैं। टेंडर प्रॉसेस को जल्द शुरू किए जाएगा। ट्यूजडे को इस प्रोजक्ट को लेकर रेलवे बोर्ड सदस्य इंफ्रास्ट्रक्चर, आईआरएसडीसी के प्रोजक्ट मैनेजर समेत इलाहाबाद डिवीजन के डीआरएम ने इंजीनियर्स की टीम के साथ इंस्पेक्शन कर मीटिंग की।

दो एफओबी और बनेंगे स्टेशन में

कानपुर सेंट्रल स्टेशन को व‌र्ल्ड क्लास बनाने को लेकर आईआरएसडीसी के तैयार किए गए ब्लू प्रिंट के मुताबिक स्टेशन पर दो और एफओबी(फुट ओवर ब्रिज) बनाए जाएंगे। वर्तमान में स्टेशन में दो एफओबी हैं। जोकि पैसेंजर्स के फुट फॉल को देखते हुए कम है। रीडेवलपमेंट वर्क में दिल्ली और हावड़ा दोनों एंड पर एक-एक एफओबी और बनाया जाएगा।

- 10 मंजिला होगी स्टेशन की नई बिल्डिंग

- कैंट साइड बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

- एग्जीक्यूटिव व वीआईपी लाउंज बनेगा

- सिटी साइड डबल स्टोरी रैंप का निर्माण

- एंट्री व एक्जिट के लिए अलग-अलग रास्ते

- अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ न्यू वेटिंग हॉल

- मल्टी स्टोरी में शॉपिंग मॉल भी बनेगा

Posted By: Inextlive