- रावतपुर तिराहे से मोतीझील तक लगे यूनीपोल को हटाने को काम शुरू

- हैलट के सामने स्थित यूनीपोल को हटाया जाने लगा, कैमरे भी हटेंगे

KANPUR: कानपुर मेट्रो के फ‌र्स्ट फेज को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो के बीच में पड़ने वाली सभी बाधाओं को तत्काल दूर किया जा रहा है। अब रावतपुर से मोतीझील के बीच में पड़ने वाले यूनीपोल को हटाने का काम चल रहा है।

काम पूरा होने के बाद

गोल चौराहे और हैलट तिराहे पर लगे यूनीपोल को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। हैलट के सामने नरेंद्र मोहन सेतु से उतरते ही नगर निगम का यूनीपोल लगा है। इसको हटाने के लिए बोर्ड को उतारा जा चुका है अब यूनीपोल को हटाया जाना है। वहीं मेट्रो की राह में चौराहों पर लगे स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी और पीटीजेड कैमरों को भी जल्द हटाया जाएगा। हैलट तिराहा, मोतीझील, रावतपुर तिराहे पर सीसीटीवी हटाने की तैयारी की जा रही है। काम पूरा होने के बाद मेट्रो ही इन कैमरों को लगाकर स्मार्ट सिटी को देगी। इसमें आने वाले सभी खर्च यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन देगी।

Posted By: Inextlive