रेलवे लोको कॉलोनी स्थित न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स में धुलाई के लिए गई अहमदाबाद-कानपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में बोरी में मांस के टुकड़े मिले. बोरी में ह्यूमन बॉडी होने के शक से रेलवे अधिकारियों ने जीआरपी व आरपीएफ को मामले की सूचना दी. बोरी से काफी बदबू आने से जैस-तैसे आरपीएफ व जीआरपी ने बोरी को खोला तो उसमें कटे हुए मांस के टुकड़े मिले. जिसको देखने में स्पष्ट नहीं हो रहा था कि यह ह्यूमन बॉडी के पार्टस है या फिर किसी जानवर के लिहाजा जीआरपी ने मांस की पहचान करने के लिए रेलवे डॉक्टर को बुलाया था. जिसने मांस जानवर का होने की पुष्टि कर दी थी.


कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन वेडनेसडे की दोपहर 12.05 बजे अहमदाबाद से कानपुर आई थी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन को दोपहर 12.50 बजे न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स धुलाई के लिए भेज दिया था। तब से ट्रेन वहीं पर खड़ी हुई थी। फ्राइडे को ट्रेन के रैक कानपुर से एलटीटी एक्सप्रेस में लगकर जाने थे। लिहाजा सुबह कोच की धुलाई के लिए सफाई कर्मचारियों को लगाया गया। ट्रेन के जनरल कोच से काफी बदबू आने पर उनको शक हुआ तो उन्होंने कोच की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो सीट में एक बोरी रखी दिखाई दी। जिससे बदबू आने के साथ कीड़े लग चुके थे। स्टाफ ने इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को देने के साथ जीआरपी व आरपीएफ को दी।

स्मगलिंग होने का शक
जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि कोई स्मगलर प्रतिबंधित जानवर के मांस की स्मगलिंग कर रहा हो। जिसने कोच व स्टेशन पर आरपीएफ या फिर जीआरपी के सिपाहियों को देख लिया हो और डर की वजह से वह मांस को ट्रेन में ही छोड़ कर भाग गया हो। क्योंकि मांस दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।

Posted By: Inextlive