शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम प्रयासरत हैं. मोतीझील के बाद अब फूलबाग में स्मार्ट पार्किंग तैयार की जा रही है. मंडे को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण फूलबाग में तैयार हो रही स्मार्ट पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही पार्किंग के लिए सुझाव भी दिए. नगर निगम ये पार्किंग तैयार कर रहा है. स्मार्ट पार्किंग के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों से सुझाव मांगे गए थे. सुझावों को शामिल करते हुए स्मार्ट पार्किंग को बनाया जा रहा है.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 15 Nov 2021 11:11 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट पार्किंग के लिए भेजे गए सुझावों में ज्यादातर लोगों ने कहा है कि पार्किंग में सबसे अधिक जगह मोटरसाइकिल व अन्य दो पहिया वाहनों के लिए दी जाए। साथ ही साथ ठेलों के लिए अलग से स्थान निश्चित किया जाए। इसके साथ ही बसों के लिए बॉक्स बनाए जाएं। ताकि हर प्रकार के वाहनों के लिए उचित व पर्याप्त स्थान तय हो सके।
Posted By: Inextlive