अलमारी से साढ़े पांच लाख रुपये लेकर फरार हुई नौकरानी को जूही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज मिलने की वजह से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 5.49 लाख रुपये बरामद किए हैैं. चोरी की इस वारदात को जूही थाना क्षेत्र के पॉश इलाके आनंदपुरी में नौकरानी ने अंजाम दिया था. आनंदपुरी निवासी पवन कुमार का जहानाबाद में पेट्रोल पंप है. 12 सितंबर को वे पेट्रोल पंप से आए और रुपयों से भरा बैग अलमारी में रख दिया. कुछ घंटे बाद बैग जगह से गुम दिखाई दिया. परिवार वालों से जानकारी करने के बाद पवन ने पुलिस को जानकारी दी.


कानपुर (ब्यूरो) सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से बात की। कोई सुराग न मिलने पर घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। कुछ ही देर में पुलिस और परिवार वालों की आंखों में चमक आ गई। फुटेज में नौकरानी रुपये ले जाते दिखाई दी। पुलिस ने बगाही बाबूपुरवा में रहने वाली प्रियंका उर्फ रानी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साउथ ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का इनाम दिया है।

Posted By: Inextlive