अगर आपके पास भी पेट डॉग है तो यह खबर आपके लिए है. नगर निगम ने अब डॉग्स रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन सेवा भी शुरू कर दी है. इसके लिए आपको नगर निगम कैटिल कैचिंग विभाग मे संपर्क करना होगा और फार्म भरकर अन्य दस्तावेज के साथ जमा कर आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जबकि इससे पहले यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन हुआ करती थी. जिसमें अक्सर लोगों की शिकायत रहती थी कि रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कानपुर (अमित गुप्ता) लखनऊ में पिटबुल के काटने से उसकी ही मालकिन की मौत की घटना के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस तरह के डॉग्स का कोई रिकॉर्ड न होने की खबर पुब्लिश की थी। खबर का संज्ञान लेने के बाद नगर निगम ने एक्शन प्लान तैयार किया है। अधिकारी अब डॉग रजिस्ट्रेशन को लेकर कड़ा रुख अपनाने जा रहे हैं। ऐसे में अब सभी को पेट डॉग्स का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अब कोई बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़ा गया तो उसके खिलाफ नगर निगम जुर्माना वसूलने के साथ-साथ कार्रवाई करेगी। पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वह फौरन करवा लें।

इन डॉग्स के लिए इतनी फीस
200 रुपए में इंडिया में पाए जाने वाले सभी ब्रीड
300 रुपए स्माल ब्रीड के लिए (शिहत्ज़ु, पोमेरेनियन, स्पिट्ज अन्य)
500 रुपए लार्ज ब्रीड (डॉबरमैन, लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, पिटबुल अन्य)

ऑफलाइन ऐसे करें अप्लाई
-नगर निगम कैटिल कैचिंग विभाग मेें संपर्क करना होगा
-फार्म भरने के बाद दस्तावेज लगाने पड़ेगा
-साथ में डॉग्स की फोटो भी लगानी होगी
-एंटी रेबीज वेक्सीन का सर्टिफिकेट भी जरूरी होगा
-एक साल के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
-द्गठ्ठड्डद्दड्डह्म्ह्यद्ग1ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाए
-सिटीजन लॉग इन पर जाकर क्लिक करें
-मोबाइल ओटीपी की मदद से आईडी बनाए
-ट्रेड लाइसेंस पर क्लिक करें, पेट लाइसेंस में जाए
-फॉर्म को खुलेगा, इसको फिल करना होगा


डॉग रजिस्ट्रेशन के लिए पहले सिर्फ ऑनलाइन सुविधा थी, जिसे अब ऑफलाइन भी शुरू कर दिया गया है। इसक लिए नगर निगम मुख्यालय से रजिस्ट्र्रेशन करवा सकते हैं।
आरके निरंजन, पशु चिकित्साधिकारी नगर निगम

Posted By: Inextlive