26 मई से बनने शुरू होंगे परमानेंट डीएल
- सिर्फ उन्हीं लर्निग लाइसेंस को परमानेंट किया जाएगा, जिनके लॉकडाउन में एक्सपायर हो रहे
>KANPUR: लॉकडाउन के दौरान आरटीओ ने लर्निंग डीएल एप्लीकेंट्स की प्रॉब्लम को देखते हुए 26 मई से परमानेंट डीएल बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की है। आरटीओ के मुताबिक 26 मई से सिर्फ उन कंडीडेट को स्लॉट दी जाएगी। जिनका लर्निंग लाइसेंस एक्सपायर होने वाला है और उन्होंने पहले भी एप्लाई किया है। उन्होंने बताया कि नार्मल दिनों की अपेक्षा आरटीओ में सिर्फ वन थर्ड लर्निंग डीएल एप्लीकेंट्स को परमानेंट डीएल बनवाने के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए स्मार्ट भवन में एप्लीकेट्स के खड़े होने के लिए दो गज की दूरी पर पेंट से गोले भी बना ि1दए गए हैं। न्यू लर्निंग अप्लाई पर रोकआरटीओ प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि मुख्यालय के ऑर्डर के मुताबिक अभी कोविड-19 को देखते हुए न्यू लर्निग डीएल एप्लाई करने पर रोक है। जिससे आरटीओ आफिस में भीड़ न लगे। 26 मई से उन लर्निंग डीएल एप्लीकेंट्स को परमानेंट डीएल की स्लॉट दी जाएंगी। जिनके डीएल इस दौरान एक्सपायर होने वाला है। अगले आदेश तक यह व्यवस्था ऐसे ही चलती रहेगी।