पटकापुर नया हॉटस्पॉट, 18 हुए सही
-फीलखाना के पटकापुर मोहल्ले में प्रेगनेंट महिला को कोरोना वायरस इंफेक्शन
KANPUR: कोरोना पेशेंट्स के लगातार सही होने और इंफेक्शन की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद भी वेडनसडे को बिल्कुल नए क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। फीलखाना में पटकापुर क्षेत्र में रहने वाली एक प्रेगनेंट महिला को वायरस का इंफेक्शन मेडिकल कॉलेज लैब की रिपोर्ट में कंफर्म हुआ। महिला का पति सब्जी विक्रेता है। ऐसे में संक्रमण कैसे हुआ इसका पहला शक उसी पर है।महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पटकापुर में उसके घर पहुंची। महिला को डफरिन हॉस्पिटल में आइसोलेट कराया। जबकि परिवार के सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है। इनकी जांच कराई जाएगी। वहीं वेडनसडे को 18 कोरोना पेशेंट्स सही होने के बाद कांशीराम और हैलट अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। इन 18 पेशेंट्स में उन्नाव की एक महिला पत्रकार भी श्ामिल है।
खंगाल रहे कॉन्टैक्ट चेनपटकापुर में कोरोना पेशेंट मिलने के बाद उसके घर के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। साथ ही इलाके को सेनेटाइज कराते हुए पॉजिटिव पेशेंट की कॉटेक्ट चेन को भी खंगाला जा रहा है। वहीं वेडनसडे को स्वास्थ्य वि भाग की टीमों ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में 7226 घरों में डोर टू डोर सर्वे किया।
--------------------------- कोरोना केस- मौत- 7 कुल पॉजिटिव केस- 308 सही हुए- 178