उर्सला में पेशेंट्स को मिलेगी 93 परसेंट प्योर ऑक्सीजन
- उर्सला अस्पताल में इनडोर पेशेंटस के लिए शुरू हुआ 1 हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने वाला नया जेनरेशन प्लांट
KANPUR: उर्सला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने वाले पेशेंट्स को अब 93 परसेंट प्योर ऑक्सीजन मिलेगी। उर्सला के इनडोर ब्लॉक के लिए एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का थर्सडे को लोकार्पण हुआ। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इसका लोकार्पण किया। इस प्लांट को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन व पाथ संस्था की मदद से लगाया गया है।सीएमएस डॉ.अनिल निगम ने जानकारी दी कि नए प्लांट की ऑक्सीजन की प्योरिटी की रिपोर्ट आ गई है। इस प्लांट में 93 फीसदी मेडिकल ग्रेड की ऑक्सीजन बनेगी। जोकि 200 बेड के लिए पर्याप्त है। उर्सला के इमरजेंसी ब्लॉक में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का संचालन पहले से ही चल रहा है। लोकार्पण के दौरान उर्सला अस्पताल की डायरेक्टर डॉ.किरन सचान, सीएमएस डॉ.अनिल निगम, मिलिंडा गेट्स फांउडेशन के डॉ.देवेंद्र खण्डैत। पाथ संस्था के डॉ.सचिन गुप्ते भी मौजूद रहे।