कानपुर सेंट्रल पर पैसेंजर्स को मिलेगी एआई सिक्योरिटी
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल रेलवे के रीडेवलपमेंट में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का यूज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इससे सेंट्रल स्टेशन में पैसेंजर्स सुविधाएं बढऩे के साथ सिक्योरिटी सिस्टम भी मजबूत होगा। आग लगने, प्रतिबंधित एरिया में किसी के जाने आदि पर अलार्म के जरिए भी अलर्ट कर देगा। रेलवे बोर्ड ने रीडेवलपमेंट में एआई का अधिक यूज को कहा है।
सात मंजिल की नई बिल्डिंग
कानुपर सेंट्रल स्टेशन को वल्र्ड क्लास बनाने के लिए 767 करोड़ रुपए से रीडेवलपमेंट किया जा रहा है। इसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने का दावा रेलवे ऑफिसर्स ने किया है। सिटी साइड की सात मंजिल की नई बिल्डिंग में रेस्टोरेंट से लेकर होटल तक की सुविधाएं पैसेंजर्स को मिलेंगी। मार्केट भी होगी। सिटी साइड 250 से अधिक फोर व्हीलर की पार्किंग अंडरग्राउंड बनाई जाएगी। इसके अलावा कैब, ऑटो समेत अन्य पैसेंजर्स व्हीकल के लिए अलग से एक एरिया डेवलप किया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स को स्टेशन आने में किसी प्रकार की सुविधा न हो।
ट्रैक के ऊपर कॉनकोर्स
स्टेशन पर पैसेंजर्स के ट्रेनों का वेट करने के लिए ट्रैक के ऊपर कॉनकोर्स बनाया जाएगा। जहां एंटरटेनमेंट से लेकर फूड कॉर्नर भी होंगे। कॉनकोर्स में 2500 पैसेंजर्स के लिए सिटिंग व्यवस्था होगी। कॉनकोर्स में वेटिंग कर रहे पैसेंजर ट्रेन आने के एनाउंसमेंट होने के बाद ही प्लेटफार्म पर जाएंगे। पोडियम प्लाजा के माध्यम से एंट्री व एग्जिट करने का रास्ता अलग-अलग होगा। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर 45 नई लिफ्ट, 39 एस्कलेटर लगाने के साथ सिटी साइड बनने वाली नई बिल्डिंग से एक फुट ओवर ब्रिज कैंट साइड बनी पुरानी बिल्डिंग से कनेक्ट किया जाएगा।
सेंसर टेक्निक वाले डोर
रेलवे बोर्ड ने रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में आर्टिफीशियल इंंटेलीजेंस का हरसंभव यूज करने का प्लानिंग को कहा है। इसके अन्र्तगत कॉनकोर्स और मेन गेट को सेंसर टेक्निक के जरिए एआई से लैस करने को कहा है। इसके साथ रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में प्रतीक्षालय, विश्रामालय, रेलवे ऑफिसेज में दरवाजे सेंसर तकनीक वाले लगाए जाएंगे। रेलवे कन्ट्रोल रूम, मेंटीनेंस रूम और स्टोरेज एरिया व निर्माणाधीन साइट्स पर ऑटोमैटिक एआई एनालिटिक्स इंटीगे्रटेड सीसीटीवी के माध्यम से बिना एक सेकेंड गंवाए काम करेगा।
----
तुरंत बजेगा अलार्म
एआई से लैस कैमरा प्रतिबंधित एरिया में एंट्री करने या बाहर जाने वाले व्यक्ति या गाड़ी के बारे में अलार्म के जरिए रियल टाइम जानकारी देगा। चेहरे व वाहन नंबर प्लेट की पहचान कर चेतावनी देने, संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों व अवैध ढंग से पार्क किए गए वाहनों की रिपोर्ट भी एआई के जरिए ही हो जाएगी। यदि अधिकृत कर्मियों के अलावा कोई भी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करता है तो सुरक्षा टीमों को सचेत करने व प्रवेश पर खुद ही रोक लगा देगा। स्टेशन पर यह परिचालन समस्या या सिस्टम से छेड़छाड़ के प्रयास पर स्वयं ही निदान कर रिपोर्ट करेगा। कैमरे का वीडियो सिग्नल खोने, फुटेज या फोकस धुंधला होने पर भी उसे ठीक करेगा।
-----
एआई से ये जानकारियां मिलेंगी रियल टाइम
- रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर की सटीक संख्या
--पैसेंजर व अन्य लोग कहां-कहां पर हैं
- आग लग जाने या आग सुलगने पर अलर्ट देगा
- प्रतिबंधित एरिया में एंट्री करने पर कर देगा अलर्ट
-रेलवे व पैसेंजर्स सामान कहां रखा है
-सामान चोरी हुआ है या हटाया गया
-------------------
रीडेवलपमेंट के बाद क्या सुविधाएं
- 250 से अधिक कार के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग
- कॉनकोर्स में 2500 पैसेंजर्स के बैठने की व्यवस्था
- कैब, ऑटो समेत अन्य पैसेंजर्स व्हीकल के लिए अलग एरिया
- पैसेंजर्स के लिए बनेगा पोडियम प्लाजा
--45 लिफ्ट और 39 एस्कलेटर भी लगाए जाएंगे
- 2 कामर्शियल टॉवर, रूफ गार्डेन ग्रीन एरिया
- दिव्यांगों लिए सभी एडवांस फैसिलिटी
---------------
रीडेलपमेंट प्रोजेक्ट्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का अधिक से अधिक यूज किया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स को अधिक सुविधाएं मिल सके और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत हो सके।
-- अमित मालवीय, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन