पांच दिन का दीपावली फेस्टिवल खत्म होने वाला है. दिल्ली और बिहार से अपने घर आए लोग वापसी करने लगे हैैं. रिजर्वेशन कंफर्म न होने की वजह से आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाने की मजबूरी की वजह से बिहार और दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स किसी भी हालत में यात्रा करने के लिए मजबूर हैैं. सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन आते ही पैसेंजर्स के बीच जबरदस्त मारा-मारी देखने को मिली.


कानपुर (ब्यूरो) ट्रेन में इंट्री न मिल पाने की वजह से परेशान यात्रियों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी। इसी दौरान दूसरी टे्रेन का अनाउंसमेंट हो गया। पैसेंजर्स सीढिय़ों, लिफ्ट और सुरंग के रास्ते दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचे और फिर एक बार ट्रेन में इंट्री की जद्दोजहद करते दिखे। स्लीपर और जनरल में खड़े होने की जगह भी न मिलने पर पैसेंजर्स एसी को में पहुंच गए और टीटीई को जुर्माना देने के बाद अपना सामान वहीं जमा लिया। जिससे रिजर्वेशन वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार में कमी आ गई है। सुरक्षित यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध रेलवे ने कोहरे के दौरान ट्रेनों की स्पीड कम कर दी। देर रात बरौनी से दिल्ली जाने ट्रेन चार घंटे देरी से आई। ट्रेनों के देरी से आने की वजह से प्लेटफार्म फुल दिखाई दिए। जिससे आरपीएफ और जीआरपी स्टॉफ को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive