फेस्टिवल सीजन को देखते हुए ट्यूजडे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन व गोविंदपुरी स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ पैसेंजर्स को गेट के पास बैठकर व लटकर सफर न करने के प्रति अवेयर किया गया.


कानपुर (ब्यूरो) जीएमसी यार्ड आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरुचि शर्मा ने गोविंदपुरी में अभियान चलाने के साथ पैसेंजर्स को सुरक्षित सफर करने के प्रति अवेयर किया। वहीं आउटर में अभियान चलाकर ट्रेनों में पानी, कीचड़ व पत्थर फेंकने वालों पर क्या कार्रवाई होती है, इसकी जानकारी देते हुए अवेयर किया। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठी महिला पैसेंजर्स से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और समाधान किया।

Posted By: Inextlive