गोरखपुर से रवाना होने के बाद से ही कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी खराब होने से उबल रहे नाराज पैसेंजर्स का गुस्सा गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन के पास फूट पड़ा. चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद जमकर पैसेंजर्स ने हंगामा करते हुए नाराजगी जताई. इंजन बदलने के बाद एसी सुधरने पर ही ट्रेन रवाना हुई. इससे पहले सेंट्रल स्टेशन पर भी तीन बार चेन पुङ्क्षलग हुई जहां 18 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. कई बार चेन खींचने से ट्रेन लगभग 2.30 घंटे खड़ी रही.

कानपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर से रवाना होने के बाद से ही कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी खराब होने से उबल रहे नाराज पैसेंजर्स का गुस्सा गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन के पास फूट पड़ा। चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद जमकर पैसेंजर्स ने हंगामा करते हुए नाराजगी जताई। इंजन बदलने के बाद एसी सुधरने पर ही ट्रेन रवाना हुई। इससे पहले सेंट्रल स्टेशन पर भी तीन बार चेन पुङ्क्षलग हुई, जहां 18 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। कई बार चेन खींचने से ट्रेन लगभग 2.30 घंटे खड़ी रही। इसकी वजह दिल्ली-हावड़ा रूट से वंदे भारत एक्सप्रेस को निकालने के कारण बैक कर ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया गया।

मुंबई जा रही थी ट्रेन
गोरखपुर से मुंबई जा रही कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच बी-5 से बी-9 तक का एसी काम न करने पर कई बार पैसेंजर्स ने शिकायत दर्ज कराई पर सुनवाई नहीं हुई। ये ट्रेन सुबह 9.08 बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर पहुंची। 9.20 बजे जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, तभी पैसेंजर्स चेन खींचकर ट्रेन रोक दी। कोच बी-6 में पैसेंजर्स ने बताया कि एसी खराब होने से बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग गर्मी से बेहद परेशान हैं। कर्मचारी लक्ष्मण ने जेनरेटर यान में खराबी ठीक कर सभी कोच का एसी चालू कर दिया पर, बी-6 में फाल्ट नहीं ढूंढ सके। ट्रेन चलने पर एसी के काम करने की बात समझा कहकर 9.38 बजे उसे रवाना कर दिया गया।

कराया गया पानी का इंतजाम
9.54 बजे ट्रेन गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या दो से गुजर रही थी। तभी बी-6 कोच में चेन पुङ्क्षलग से आउटर व गोङ्क्षवदपुरी पुल के नीचे खड़ी हो गई। पैसेंजर हंगामा करने लगे। ट्रेन 10.08 बजे चली तो यात्रियों ने लगातार चेन पुङ्क्षलग कर रोके रखा। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में इंजन बदलने पर समस्या ठीक हुई। ट्रेन 12.21 बजे रवाना की गई। जीएमसी आरपीएफ पोस्ट की प्रभारी निरीक्षक सुरुचि शर्मा ने पैसेंजर्स को समझाकर शांत कराया। प्लेटफार्म पर पानी का इंतजाम कराया। रेलवे के पीआरओ अमित ङ्क्षसह ने बताया कि इंजन बदलने के बाद एसी दुरुस्त होने पर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई।

Posted By: Inextlive