वीआईपी ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को गंदे और हैवी ब्लैनकेट से मिलेगी राहत
कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप भी ट्रेन के एसी कोच में अक्सर जर्नी करते हंैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आपको जल्द की जर्नी के दौरान बदबूदार व हैवी वेट वाले ब्लैनकेट की वजह से होने वाली समस्या को फेस नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही आपको एसी कोच में जर्नी के दौरान रेलवे की तरफ से साफ स्वच्छ और मुलायम व हल्के ब्लैनकेट मुहैया कराए जाएंगे। इसकी तैयारी रेलवे ने शुरु कर दी है। नए ब्लैनकेट की खरीददारी के लिए रेलवे ने टेंडर पहले की जारी कर चुका है।
चुनाव बाद मिलेगी सुविधा
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, एनसीआर रीजन के अंतर्गत कानपुर, प्रयागराज समेत अन्य स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी। एसी कोच में पैसेंजर्स को दिए जाने वाले ब्लैनकेट को लेकर हमेशा पैसेंजर्स की शिकायत उससे बदबू आने व हैवी वेट को लेकर होती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने बीते दिनों हल्के वेट व मुलायम ब्लैनकेट खरीदने को लेकर टेंडर जारी किया था। जोकि मई में ओपन होगा। चुनाव के बाद पैसेंजर्स को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।
दूर होगी शिकायत
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक एसी कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स को दिए जाने वाले ब्लैनकेट काफी वेटेड होते हैं। यहीं कारण है कि ब्लैनकेट की धुलाई एक माह में दो बार ही हो पाती थी। नए ब्लैनकेट, जिनका वेट वर्तमान के ब्लैनकेट से 60 परसेंट से भी कम होगी। जिससे उनकी धुलाई करने काफी आसान होगा। इन ब्लैनकेट को सप्ताह में तीन बार आसानी से वॉश किया जा सकेगा। जिससे पैसेंजर्स की ब्लैनकेट से बदबू आने की शिकायत दूर हो जाएगी।
एनसीआर रीजन के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि 10 हजार ब्लैनकेट के टेंडर जारी किए गए थे। जोकि 17 मई 2024 को ओपन किए जाएंगे। इसके अलावा 9077 खादी की बेड शीट्स का भी ऑर्डर दिया गया है। टेंडर ओपन होने के बाद नए ब्लैनकेट की वितरण जरूरत के मुताबिक प्रयागराज, झांसी व आगरा डिवीजन में किया जाएगा। जिससे इन डिवीजन से संचालित होने वाली ट्रेनों के पैसेंजर्स को यह सुविधा उपलब्ध हो सके।
राजधानी ट्रेन से शुरु की गई सुविधा
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट में संचालित होने वाली कुछ राजधानी एक्सप्रेस में नए ब्लैनकेट पैसेंजर्स को जर्नी के दौरान दिए जा रहे है। जिससे पैसेंजर्स का फीडबैक भी काफी अच्छा आया है। वहीं ब्लैनकेट गंदे व बदबू आने की शिकायतें लगभग खत्म हो गई है। इसलिए अब रेलवे ने इन ब्लैनकेट का यूज सभी ट्रेनों के एसी कोच में करने का निर्णय लिया है।