खराब मौसम के बाद बिगड़ी ट्रेनों की चाल में बुधवार को भी पूरी तरह सुधार नहीं हो सका. गर्मी में देरी से आई ट्रेनों के इंतजार में यात्री पसीना-पसीना दिखे. प्लेटफार्मों से लॉबी व वेटिंग रूम तक यात्रियों की भीड़ रही. यात्रियों ने बताया सवा दो घंटे अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंतजार करना पड़ा. ट्रेन पौने पांच बजे आई जबकि 2:25 बजे ट्रेन आने का निर्धारित समय है. सोमवार को सेंट्रल स्टेशन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक यानी ओएचई लाइन ठप होने से 10 ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई थीं जबकि 60 से अधिक देरी से आई थीं. मंगलवार को भी 30 ट्रेनें प्रभावित हुईं.


कानपुर (ब्यूरो) बुधवार को भी दिल्ली-हावड़ा रूट, मुंबई-लखनऊ रूट की ट्रेनों पर असर दिखा। सीमांचल एक्सप्रेस, बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस व वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी, जम्मू-तवी एक्सप्रेस, जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस, लखनऊ एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत लगभग 35 से अधिक ट्रेनें 25 मिनट से घंटों देरी में आईं। इससे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। मौसम की वजह से बिगड़ा संचालनसेंट्रल स्टेशन के वरिष्ठ अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रेनों के संचालन में थोड़ी समस्या मौसम के कारण आई थी, लेकिन अब दिक्कत नहीं है। कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें जरूर लेट आईं। गुरुवार तक यह भी सही हो जाएगा।

Posted By: Inextlive