यात्रीगण कृपया ध्यान दे... कई ट्रेनें हो रही टर्मिनेट, कहीं बीच मजधार न फंस जाए आपकी ट्रेन
कानपुर(ब्यूरो)। अगर आप भी बरसात के मौसम में ट्रेन का सफर करने की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है। बरसात के मौसम में अंबाला डिवीजन समेत विभिन्न डिवीजन के रेलवे ट्रैक व आरओबी में पानी का भराव होने की वजह से रेलवे को मजबूरन ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट करना पड़ रहा है। तो ध्यान देने की जरूरत है कि कहीं बरसात की वजह से आपके सफर के दौरान आपकी नाव बीच मजधार में न फंस जाए। जो बेहतर होगा कि इमरजेंसी पर ही इस दौरान ट्रेन का सफर करे। ट्यूजडे को तीन हजार से ज्यादा पैसेंजर ने ट्रेनों के कैंसिलेशन व शार्ट टर्मिनेट होने की वजह से कंफर्म टिकट लौटा दिए।
प्रयागराज डिवीजन की पीआरओ रागिनी ङ्क्षसह ने बताया कि ट्रेन नंबर 22446 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, 04142 ऊधमपुर-सूबेदारगंज एक्सप्रेस ट्यूजडे को को कैंसिल कर दी गईं। 18102 जम्मू तवी-टाटा वाया लुधियाना-गिल-जाखल-ङ्क्षजद-पानीपत-दिल्ली के रास्ते चलाया गया। 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है। इसी तरह वेडनेसडे को 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस खुर्जा से ही चलेगी। जम्मू तवी-खुर्जा के मध्य कैंसिल रहेगी। 12312 कालका-हावड़ा को कैंसिल कर दिया गया है। 22431 सूबेदारगंज-ऊधमपुर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।
धीमी हुई कई ट्रेनों की रफ्तार
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्यूजडे को महानंदा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से आईं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अंबाला डिवीजन में वर्षा के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इससे दूसरे क्षेत्र से आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ा है। प्रमुख रूप से यशवंतपुर एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, ओखा द्वारका एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्स्प्रेस, फरक्का एक्सप्रेस व कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आदि 15 मिनट से ढाई घंटे देरी से कानपुर आई।